HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. संजीव गोयनका से तकरार के बाद केएल राहुल की पहली टिप्पणी; LSG के मालिक को लेकर कह दी बड़ी बात

संजीव गोयनका से तकरार के बाद केएल राहुल की पहली टिप्पणी; LSG के मालिक को लेकर कह दी बड़ी बात

KL Rahul on Sanjiv Goenka: आईपीएल 2024 के 48वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 8 मई को खेले गए इस मैच के बाद लखनऊ टीम के माल‍िक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) का कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को फटकार लगाते हुए एक वीड‍ियो खूब चर्चा में रहा। वहीं, इस घटना के करीब एक सप्ताह बाद राहुल का पहला बयान सामने आया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

KL Rahul on Sanjiv Goenka: आईपीएल 2024 के 48वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 8 मई को खेले गए इस मैच के बाद लखनऊ टीम के माल‍िक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) का कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को फटकार लगाते हुए एक वीड‍ियो खूब चर्चा में रहा। वहीं, इस घटना के करीब एक सप्ताह बाद राहुल का पहला बयान सामने आया है।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

दरअसल, संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) की ओर से डगआउट में केएल राहुल (KL Rahul) को फटकार लगाए जाने की क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने तीखी आलोचना की थी। चर्चा इस बात की भी थी कि राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी से हटाया जा सकता है और उनकी जगह निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को कप्तान बनाया जाएगा। उस विवाद के बाद केएल राहुल ने पहली माल‍िक संजीव गोयनका और लखनऊ टीम को लेकर बातें की हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में केएल राहुल (KL Rahul) ने लखनऊ के फैंस को स्टेडियम में आकर अपनी टीम को सपोर्ट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल बतौर नई फ्रेंचाइजी हमारे लिए अच्छे गए हैं। हमारे पास टीम में नए कोच जस्ट‍िन लैंगर हैं। इसके साथ ही हमारे साथ टीम माल‍िक के तौर पर संजीव गोयनका हैं, उनके द्वारा बहुत ही कॉम्पिटेटिव फ्रेंचाइजी बनाई गई है। टीम का बैलैंस शानदार है।

केएल राहुल ने आगे कहा कि टीम का सपोर्ट करने जरूर आएं, जैसा कि आपने पहले किया है। आप जब तेज आवाज में टीम को चीयर करते हैं तो उससे एक बड़ा अंतर पैदा होता है। बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज यानी 14 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होने वाली है। इस मैच में दोनों ही टीमों का जीतना बेहद जरूरी होगा।

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत करेगा गेंदबाजी; प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...