यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना (Chinhat Police Station) क्षेत्र में लखनऊ हाईकोर्ट (Lucknow High Court) कर्मचारी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी है।
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना (Chinhat Police Station) क्षेत्र में लखनऊ हाईकोर्ट (Lucknow High Court) कर्मचारी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी है। पुलिस ने बताया कि बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां का गला काट दिया। उसने इस वारदात को रेप और हत्या दिखाने के लिए शव को न्यूड कर दिया। वह बॉयफ्रेंड शाहिद (Boyfriend Shahid) के साथ शादी करना चाहती थी। दोनों ने पहले महिला की गर्दन कपड़े से कस दी। उसके बाद शीशे से रेतकर काट दिया।
बेटी ने वारदात के बाद प्रेमी को घर से भगा दिया। इसके बाद रोती हुई छत से चिल्लाई। पड़ोसियों को बताया कि बदमाशों ने उसकी मां की हत्या कर दी। उसने मामा को भी फोन किया। मौके पर रिश्तेदार, पड़ोसी और पुलिस पहुंची। घटनास्थल की जांच पर पुलिस को बेटी पर शक हुआ। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि खुद को फंसता देख वह टूट गई। उसने हत्या की बात कबूल ली। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात चिनहट इलाके के सेमरा गांव की है। पुलिस ने बताया कि उषा सिंह (40) की घर में हत्या हुई है। वह ऑडिट भवन में हाउस कीपिंग का काम करती थी। उषा के भाई रवि ने पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि भांजी लकी और बॉयफ्रेंड शाहिद ने उसकी बहन की हत्या की है।
प्रेमी को घर में बुलाकर की वारदात
पुलिस ने बताया केवल मां उषा और बेटी लकी ही 1000 स्क्वायर मीटर के घर में रहती थी। उषा के पति योगेंद्र सिंह की 12 साल पहले मौत हो चुकी थी। कोई बेटा नहीं था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लकी ने रात को अपने प्रेमी शाहिद को बुलाया। शाहिद, 400 मीटर दूर आदर्श नगर मोहल्ले में रहता है। मृतका उषा सिंह के भाई रवि ने बताया- भांजी लकी ने रात में कॉल करके बताया कि मां की हत्या हो गई है। जल्दी आ जाइए। मैं घर पहुंचा तो सबसे अंतिम वाले कमरे में बेड पर बहन की लाश पड़ी थी। गला कटा हुआ था। खून बह रहा था।
पिछले साल शाहिद के साथ भाग गई थी
रवि ने बताया कि भांजी लकी 2024 में पड़ोस में रहने वाले शाहिद पुत्र इब्राहिम (Shahid son of Ibrahim) के साथ भाग गई थी। शाहिद आदर्श नगर सीता मिष्ठान भंडार के पास चिनहट का रहने वाला है। उस घटना के बाद बहन उषा ने शाहिद (Shahid) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उसे जेल जाना पड़ा था। वहां से छूटने के बाद शाहिद (Shahid) फिर से लकी के संपर्क में आया। दोनों लगातार धमकी दे रहे थे कि तुमने ही हम दोनों को अलग किया। तुम्हारी वजह से जेल जाना पड़ा। अब तुम्हारी हत्या कर देंगे।
लूट-मर्डर-रेप का एंगल देने के लिए हत्या के बाद उतार दिए सारे कपड़े
पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे लूट-डकैती दिखाने के लिए शातिरों ने महिला के सारे कपड़े उतार दिए। कमरे में बॉडी न्यूड पड़ी थी। बेटी ने भी इसीलिए सभी को यह सूचना दी कि मां की हत्या हो गई। बदमाशों ने उसे मार डाला। पड़ोसियों ने बताया कि बेटी लकी का रवैया ठीक नहीं था। इसलिए उषा काम पर जाते समय उसे अपने साथ ले जाती थी। बेटी ने रात को हल्ला मचाकर आसपास के लोगों को जगाया। कहा कि मम्मी कुछ बोल नहीं रही हैं। उनकी किसी ने हत्या कर दी है। हालांकि, मौके पर पहुंचते ही पुलिस के सामने सारी तस्वीर क्लियर हो गई।
पड़ोसी ने बताया कि बेटी ने सबको बताया
पड़ोसी शालिनी ने बताया कि महिला की बेटी ने हम लोगों को खुद बुलाया था। कह रही थीं कि मम्मी को होश नहीं आ रहा है। खून बह रहा है। हम लोगों ने जाकर देखा तो वह मृत पड़ी थीं। रात के करीब साढ़े 3 बजे थे। हम लोग डरकर वहां से भाग आए।
बेटी के साथ प्रेमी भी हिरासत में
मौके पर पुलिस और फारेंसिक टीम (Forensic Team) ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस ने घटनास्थल पर पूछताछ कर कई प्वाइंट्स नोट किए। पुलिस के मुताबिक मृतका की बेटी के साथ उसके प्रेमी को भी हिरासत में ले लिया गया है। प्रेमी हत्या के बाद फरार हो गया था।