HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. MI vs LSG Pitch Report: वानखेड़े में रनों की होगी बारिश या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा; जानें मैच से पहले पिच रिपोर्ट

MI vs LSG Pitch Report: वानखेड़े में रनों की होगी बारिश या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा; जानें मैच से पहले पिच रिपोर्ट

MI vs LSG Pitch Report: मुंबई में आज यानी शुक्रवार, 17 मई को आईपीएल 2024 का 67वां मैच खेला जाना है। इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम होगी और दोनों टीमों के लिए यह मौजूदा सीजन का आखिरी मैच होगा। ऐसे में दोनों टीमें जीत के साथ इस सीजन का अंत करना चाहेंगी। आइये जानते हैं कि मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच पिच का मिजाज कैसा रहेगा? 

By Abhimanyu 
Updated Date

MI vs LSG Pitch Report: मुंबई में आज यानी शुक्रवार, 17 मई को आईपीएल 2024 का 67वां मैच खेला जाना है। इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम होगी और दोनों टीमों के लिए यह मौजूदा सीजन का आखिरी मैच होगा। ऐसे में दोनों टीमें जीत के साथ इस सीजन का अंत करना चाहेंगी। आइये जानते हैं कि मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच पिच का मिजाज कैसा रहेगा?

पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स, 67वां आईपीएल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। यहां पर इस सीज़न में रात के खेल में पहली पारी के स्कोर में काफी गिरावट देखी गई है, जो कि केवल 12 महीने पहले 200 के उच्च स्तर से घटकर 174 रह गया है। टीमें अभी भी पीछा करना चाहेंगी। वानखेड़े के विकेट से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। हालाँकि, पावरप्ले में गेंद स्विंग हो सकती है लेकिन दूसरी पारी में ओस निश्चित रूप से बड़ी भूमिका निभाएगी। बता दें कि मुंबई और लखनऊ की टीमें अब तक 5 बार आमने-सामने हुईं, जिसमें लखनऊ ने 4 बार जीत दर्ज की है, जबकि मुंबई एक बार ही जीत पायी है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला [इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: आकाश मधवाल]

लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, युद्धवीर सिंह [इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: मोहसिन खान]

पढ़ें :- Zaheer Khan बनें LSG के नए मेंटोर, बॉलिंग कोच को लेकर अभी भी सस्पेंस

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...