1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में लगा मोहन सरकार का दरबार

इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में लगा मोहन सरकार का दरबार

कैबिनेट बैठक के बाद लिए गए फैसलों के बारे में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी। इससे पहले कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के लिए मंत्री पहुंचे, तो खास अंदाज में स्वागत हुआ।

By Shital Kumar 
Updated Date

इंदौर । देवी अहिल्याबाई होल्कर हर के जिस हृदय स्थल राजवाड़ा से देवी अहिल्या ने जनविकास व सुशासन की नींव रखी थी, उसी आंगन में पहली बार ‘मोहन सरकार का दरबार’ लगा।

पढ़ें :- Yash Dayal: क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ यौन शोषण के मामले में FIR दर्ज, गेंदबाज की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी!

राजवाड़ा इलेक्ट्रिक एसी बस में बैठकर आए

कैबिनेट बैठक के बाद लिए गए फैसलों के बारे में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी। इससे पहले कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के लिए मंत्री पहुंचे, तो खास अंदाज में स्वागत हुआ। हालांकि कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद जांच का सामना कर रहे मंत्री विजय शाह नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री मोहन यादव, कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य कैबिनेट मंत्री और अधिकारी लाल बाग पैलेस से राजवाड़ा इलेक्ट्रिक एसी बस में बैठकर आए।

तख्त पर बैठकर प्रदेश के विकास व जनहित मुद्दों पर निर्णय

राजवाड़ा के आंगन में रंग-बिरंगी पताकाएं और फूलों के वंदनवार सजाए गए और इस मौके को खास बनाने के लिए कारपेट व कालीन भी बिछाया गया तो होलकर महाराज के दरबार की तर्ज पर मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल के सदस्यों ने मालवी पगड़ी पहन कुर्सियों पर नहीं, गादी व तख्त पर बैठकर प्रदेश के विकास व जनहित मुद्दों पर निर्णय लिए।

पढ़ें :- CM योगी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, स्वच्छता, सुरक्षा एवं सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

मीडिया को फैसलों की जानकारी दी

बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, महिला सशक्तिकरण मां अहिल्या को समर्पित हैं। पीएम मोदी 31 मई को भोपाल में 2 लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे। सभी औद्योगिक क्षेत्रों में महिला कामगारों के लिए आवास बनाएंगे। भोपाल से इंदौर मेट्रो का शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे। दतिया और सतना के एयरपोर्ट लोकार्पण भी पीएम मोदी करेंगे। विजयवर्गीय ने आगे बताया कि इंदौर में अहिल्याबाई पर एकल कविता पाठ सहित अन्य कार्यक्रम होंगे राहवीर योजना में जो राहगीर घायल को अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाएगा, उसे 25 हज़ार रुपये दिए जाएंगे। व्यक्ति को 108 एंबुलेंस को सूचना देना होगी।

राजवाड़ा के दरबार हाल का संरक्षण
राजवाड़ा परिसर के अंदर जिस दरबार हाल में मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्रियों का भोज हुआ, उसके संरक्षण एवं पुनर्स्थापना पर 11.21 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री इस विकास कार्य का भूमिपूजन भी किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...