1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Video: नातिन के साथ नीना गुप्ता गए रही थी दम मारो दम, ट्रोलर्स बोले- वाह, दादी बच्चों को दम मारने की लोरी सुना ही है

Video: नातिन के साथ नीना गुप्ता गए रही थी दम मारो दम, ट्रोलर्स बोले- वाह, दादी बच्चों को दम मारने की लोरी सुना ही है

पंचायत 3’ में प्रधान की पत्नी मंजू देवी का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाली नीना गुप्ता (Neena Gupta) 65 साल की हो गई है, लेकिन एक्ट्रेस आज भी अपने ग्लैमर का तड़का लगाने से पीछे नहीं हटती हैं. एक्ट्रेस पिछले साल नानी बनी थी, उनकी बेटी मसाबा गुप्ता ने अक्टूबर 2024 को बेटी 'मतारा' को जन्म दिया था. उसके बाद से ही नीना अपनी नातिन संग खेलती नजर आती हैं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Neena Gupta: ‘पंचायत 3’ में प्रधान की पत्नी मंजू देवी का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाली नीना गुप्ता (Neena Gupta) 65 साल की हो गई है, लेकिन एक्ट्रेस आज भी अपने ग्लैमर का तड़का लगाने से पीछे नहीं हटती हैं. एक्ट्रेस पिछले साल नानी बनी थी, उनकी बेटी मसाबा गुप्ता ने अक्टूबर 2024 को बेटी ‘मतारा’ को जन्म दिया था. उसके बाद से ही नीना अपनी नातिन संग खेलती नजर आती हैं.

पढ़ें :- 'पंचायत 4' का ट्रेलर रिलीज, फुलेरा गांव में इलेक्शन शुरू, इस दिन देखें सीरीज

अब हाल ही में एक्ट्रेस का नातिन संग एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो उसे ऐसा गाना सुनाती दिखीं, जिसे देख लोग अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं. मसाबा गुप्ता ने अपनी मां नीना और बेटी मातारा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें नीना एक चेयर पर बैठी हैं और उनके सामने मातारा है, जिसके लिए वह खुशी से जीनत अमान और देवानंद की फिल्म ‘हरे कृष्णा हरे राम’ का गाना ‘दम मारो दम मिट जाए गम’ गा रही हैं.

इस दौरान नातिन के साथ खेलने की खुशी नीना के चेहरे पर साफ झलक रही हैं. हालांकि इस वीडियो में मतारा का चेहरा नजर नहीं आ रहा है बल्कि उनके नन्हे से हाथ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मसाबा ने कैप्शन में लिखा, ‘बच्चों के लिए मोजार्ट- नानी जो भी मन में आए उसे गाती हैं. यह एक चमत्कार है कि मैं ठीक हो गई’.


नीना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसे क्यूट बता रहे तो कुछ ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा- ‘वाह, दादी बच्चों को दम मारने की लोरी सुना ही है’, दूसरे ने लिखा- ‘एक जमाना था जब नानी कहानी और लोरी सुनाती थी.’ तीसरे ने लिखा- ‘ये क्या है, बच्चे को दम मारे दम सुना रहे.’ वहीं, कुछ लोग नीना की वीडियो को पसंद कर रहे हैं और उन्हें सुपर कूल नानी बता रहे हैं. एक ने लिखा कि नीना बेहद ही कूल नानी है और लोरी की जगह गाना सुना रही है.

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...