जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान भारत में विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने घोषणा की है कि वह अगले दो वर्षों में भारत में 700 मिलियन यूरो निवेश करने की योजना बना रही है।
खबरों के अनुसार, निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने भारत से कंपनी के संभावित एक्जिट या बंद होने की अटकलों का जोरदार खंडन किया था। वत्स ने कहा, “निसान कहीं नहीं जा रही है। हम भारत में ही रहेंगे।” कंपनी के देश छोड़कर जाने या आकार घटाने की किसी भी अफवाह को खारिज करते हुए वत्स ने कहा कि कंपनी की घरेलू बाजार को लेकर रणनीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने निसान द्वारा भारत में किए जा रहे 700 मिलियन यूरो के बड़े निवेश का भी संकेत दिया। वत्स ने कहा, “सबूत सामने है। आगामी मॉडलों का प्री-प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है और स्थानीय और निर्यात बाजारों के लिए सभी योजनाएं पूरी तरह से पटरी पर हैं।”