Virat Kohli News: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के जिम्मेदार लोगों पर पुलिस एक-एक करके शिकंजा कस रही है। इस मामले में अब तक आरसीबी, केएससीए और डीएनए के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। साथ आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले समेत कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेटर और आरसीबी टीम के सदस्य विराट कोहली के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दी गयी है। हालांकि, पुलिस ने दिग्गज क्रिकेटर के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज नहीं की है।
Virat Kohli News: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के जिम्मेदार लोगों पर पुलिस एक-एक करके शिकंजा कस रही है। इस मामले में अब तक आरसीबी, केएससीए और डीएनए के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। साथ आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले समेत कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेटर और आरसीबी टीम के सदस्य विराट कोहली के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दी गयी है। हालांकि, पुलिस ने दिग्गज क्रिकेटर के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज नहीं की है।
दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश ने बेंगलुरु के क्यूबन पार्क पुलिस स्टेशन में विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वेंकटेश ने कहा, ‘आईपीएल कोई खेल नहीं, बल्कि जुए का एक रूप है जिसने क्रिकेट को दूषित कर दिया है। विराट कोहली आरसीबी टीम के सबसे प्रमुख चेहरा हैं और वे इस जुए में शामिल हैं।’ उन्होंने कोहली और उनकी टीम आरसीबी को एफआईआर में आरोपी बनाने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विराट कोहली के खिलाफ दर्ज शिकायत को मौजूदा केस की जांच के तहत समीक्षा की जाएगी। अभी तक उनके खिलाफ कोई अलग एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
बता दें कि 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। भगदड़ के अगले दिन यानी 5 जून को पुलिस ने आरसीबी, DNA एंटरटेनमेंट और KSCA के खिलाफ हत्या के प्रयास, गैरकानूनी जमावड़ा और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में आरसीबी के वरिष्ठ अधिकारी निखिल सोसाले और तीन इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।