IPL 2024, Orange Cap and Purple Cap: आईपीएल 2024 अपने अंतिम पढ़ाव पर पहुंच गया है, टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मैच के बाद हर बार की तरह ऑरेंज और पर्पल कैप समेत अन्य अवॉर्ड्स की घोषणा की जाएगा। ऐसे में एक नजर डाल लेते हैं कि इस सीजन ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में कौन-से खिलाड़ी सबसे आगे हैं।
IPL 2024, Orange Cap and Purple Cap: आईपीएल 2024 अपने अंतिम पढ़ाव पर पहुंच गया है, टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मैच के बाद हर बार की तरह ऑरेंज और पर्पल कैप समेत अन्य अवॉर्ड्स की घोषणा की जाएगा। ऐसे में एक नजर डाल लेते हैं कि इस सीजन ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में कौन-से खिलाड़ी सबसे आगे हैं।
दरअसल, आईपीएल के प्रत्येक सीजन के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दिया जाता है, जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा दोनों कैप विजेताओं को 15 लाख रुपये का कैश प्राइज भी दिया जाता है। वहीं, इस सीजन की बात करें तो आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का पूरे सीजन बल्ला जमकर बोला और वह इस समय 741 रनों के साथ सबसे आगे हैं, जबकि पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में ऑरेंज कैप कोहली और पर्पल कैप पटेल के पास हैं। हालांकि, आईपीएल 2024 से आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें पहले ही बाहर हो चुकी हैं।
ट्रेविस हेड और वरुण चक्रवती के पास मौका, काम मुश्किल
आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है, ऐसे में कोलकाता के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पास पर्पल कैप अपने नाम करने का मौका है, लेकिन उन्हें फाइनल में 5 विकेट चटकाने होंगे। इस तरह से उनके 25 विकेट हो जाएंगे, लेकिन हैदराबाद की धाकड़ बल्लेबाजी के सामने यह काम चक्रवर्ती के लिए आसान नही होगा।
दूसरी तरफ, हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के पास ऑरेंज कैप हासिल करने का एक बहुत मुश्किल मौका है, क्योंकि उन्हें विराट कोहली को पछाड़ने के लिए 175 रन की पारी खेली होगी। तभी वह 742 रन तक पहुंच पाएंगे। हालांकि, आईपीएल में 175 रन की पारी खेलने का कारनामा वेस्ट इंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल कर चुके हैं।
आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5
1- विराट कोहली : 15 मैच, 15 पारी, 741 रन, 61.75 औसत
2- रुतुराज गायकवाड़ : 14 मैच, 14 पारी, 583 रन, 53.00 औसत
3- रियान पराग : 15 मैच, 14 पारी, 573 रन, 52.09 औसत
4- ट्रैविस हेड : 14 मैच, 14 पारी, 567 रन, 43.62 औसत
5- संजू सैमसन : 15 मैच, 15 पारी, 531 रन, 48.27 औसत
आईपीएल 2024 में पर्पल कैप की रेस में टॉप-5
1- हर्षल पटेल : 14 मैच, 24 विकेट, 19.88 औसत
2- जसप्रीत बुमराह : 13 मैच, 20 विकेट, 16.80 औसत
3- वरुण चक्रवर्ती : 13 मैच, 20 विकेट, 19.65 औसत
4- टी नटराजन : 13 मैच, 19 विकेट, 22.95 औसत
5- आवेश खान : 15 मैच, 19 विकेट, 27.68 औसत