1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. अब बीजेपी अपने नेताओं को देगी ’अच्छा’ बोलने की ट्रेनिंग

अब बीजेपी अपने नेताओं को देगी ’अच्छा’ बोलने की ट्रेनिंग

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेनिंग कैंप जून में भोपाल के बाहर एकांत स्थान पर आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी मंत्रियों के साथ-साथ विधायकों और अन्य नेताओं को इंस्ट्रक्शनंस और ट्रेनिंग दिया जाएगा कि उन्हें सार्वजनिक मंचों पर कैसे बयान देना है और किन मुद्दों पर बोलना है और किन पर नहीं।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश की बीजेपी अब अपने नेताओं को ’अच्छा’ बोलने की ट्रेनिंग देगी और इस ट्रेनिंग में उन्हें यह सिखाया जाएगा कि सार्वजनिक मंचों से किस तरह से बयान देना है और किन मुद्दों पर किस तरह से बोला जाना है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से कर्नल सोफिया को लेकर बीजेपी के प्रमुख नेताओं ने जिस तरह से विवादित बयान दिए है उससे बवाल मचा हुआ है लेकिन अब इससे प्रदेश बीजेपी ने सबक लेते हुए अपने नेताओं को कम्युनिकेशन ट्रेनिंग देने का फैसला लिया है।

पढ़ें :- UP Rain Alert : यूपी में तेजी से बढ़ा मानसून, लखनऊ सहित 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेनिंग कैंप जून में भोपाल के बाहर एकांत स्थान पर आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी मंत्रियों के साथ-साथ विधायकों और अन्य नेताओं को इंस्ट्रक्शनंस और ट्रेनिंग दिया जाएगा कि उन्हें सार्वजनिक मंचों पर कैसे बयान देना है और किन मुद्दों पर बोलना है और किन पर नहीं।

भाजपा नेताओं के लिए नए कम्युनिकेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत उन्हें न केवल पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी, बल्कि यह भी बताया जाएगा कि कब, क्या और कैसे बोलना है, ताकि वे विवादित बयान देने और मुसीबत में पड़ने से बच सकें। इस ट्रेनिंग कैंप के दौरान पार्टी के सीनियर लीडर्स नेता, कुछ राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा मीडिया एवं कम्युनिकेशन एक्सपर्ट्स भी अलग-अलग सत्रों में भाजपा नेताओं को अनुशासन बनाए रखने की शिक्षा देंगे, जिससे कि पार्टी और उनकी अपनी छवि खराब ना हो। बीजेपी मीडिया विभाग के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है। भाजपा समय-समय पर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को ट्रेंड करने के लिए कैंप लगाती रहती है और इस साल भी ऐसा ही किया जा रहा है। गौरतलब है कि, हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार और भाजपा की काफी आलोचना हुई थी, जब कुंवर विजय शाह ने सोफिया कुरैशी का नाम लेकर बेहद विवादित बयान दिया था।राजनीतिक आलोचना के अलावा विजय शाह को उनकी टिप्पणी के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा कड़ी फटकार भी लगाई गई थी। इसके अलावा मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भी जबलपुर में विवादित बयान देते हुए कहा कि सेना पीएम मोदी के आगे नतमस्तक है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...