1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather : लू पर ब्रेक लगने से तपिश से मिलेगी राहत, 17 से पूर्वी और 19 जून से पश्चिमी यूपी में होगी झमाझम बारिश

UP Weather : लू पर ब्रेक लगने से तपिश से मिलेगी राहत, 17 से पूर्वी और 19 जून से पश्चिमी यूपी में होगी झमाझम बारिश

यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों के मौसम में मामूली बदलाव हुआ है। रविवार को राजधानी लखनऊ सहित पूर्वी और अवध के कई जिलों में सुबह से तीखी धूप निकलने के बजाय हल्के बादल हैं। सुबह से चलने वाली गर्म हवा का भी प्रकोप कम हुआ है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि आगामी 17 जून से पूर्वी और 19 जून से पश्चिमी यूपी (Western UP) में झमाझम बारिश के आसार हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों के मौसम में मामूली बदलाव हुआ है। रविवार को राजधानी लखनऊ सहित पूर्वी और अवध के कई जिलों में सुबह से तीखी धूप निकलने के बजाय हल्के बादल हैं। सुबह से चलने वाली गर्म हवा का भी प्रकोप कम हुआ है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि आगामी 17 जून से पूर्वी और 19 जून से पश्चिमी यूपी (Western UP) में झमाझम बारिश के आसार हैं। तभी कुछ राहत की मिलेगी। इस बीच रविवार से अगले पांच दिन तक प्रदेश में लू नहीं चलने का अनुमान है। इससे भी तपिश से थोड़ा सुकून मिलने की उम्मीद है।

पढ़ें :- UP Weather: लखनऊ समेत कई जिलों में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Senior Meteorologist Atul Kumar Singh) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से प्रदेश में पुरवा हवाएं चलेंगी। इससे 15 जून से छिटपुट बूंदाबांदी का दौर शुरू होगा। फिर 17 जून से पूर्वी और 19 जून से पश्चिमी यूपी (Western UP) में भारी बारिश के आसार हैं। तराई इलाकों को छोड़कर अन्य स्थानों पर पड़ रही उमस भरी गर्मी अगले 1-2 दिनों तक जारी रहने के आसार हैं। रविवार से लू की स्थिति प्रदेश में कमजोर होगी।

इन जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

पढ़ें :- Weather Alert: बारिश बनने लगी अब मुसीबत, नदियों का बढ़ने लगा जलस्तर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...