1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Olympics Games Day 15: आज भारत को रेसलिंग में एक और मेडल पक्का होने की उम्मीद, रीतिका हुड्डा पर होंगी सबकी नजरें

Olympics Games Day 15: आज भारत को रेसलिंग में एक और मेडल पक्का होने की उम्मीद, रीतिका हुड्डा पर होंगी सबकी नजरें

India's Schedule at Paris Olympics Games Day 15: आज 10 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 का 15वां दिन है जिसमें भारत एक और मेडल की उम्मीद लगाए बैठा है। दरअसल, महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा राउंड ऑफ में भारत की रेसलर रीतिका हुड्डा एक्शन में होंगी। उनसे मेडल की उम्मीदें हैं। आइये पेरिस ओलंपिक के 15वें दिन भारत के मुकाबलों पर एक नजर डाल लेते हैं- 

By Abhimanyu 
Updated Date

India’s Schedule at Paris Olympics Games Day 15: आज 10 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 का 15वां दिन है जिसमें भारत एक और मेडल की उम्मीद लगाए बैठा है। दरअसल, महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा राउंड ऑफ में भारत की रेसलर रीतिका हुड्डा एक्शन में होंगी। उनसे मेडल की उम्मीदें हैं। आइये पेरिस ओलंपिक के 15वें दिन भारत के मुकाबलों पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- IND vs ENG 1st Live Match: आज से लीड्स में खेला इंग्लैंड बनाम भारत पहला टेस्ट; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

पेरिस ओलंपिक 2024 का 15वां दिन भारत का शेड्यूल

विमेन्स इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले राउंड 4 (गोल्फ):  अदिति अशोक और दीक्षा डागर (दोपहर 12.30 बजे IST)

विमेन्स फ्रीस्टाइल 76 किलो प्री क्वार्टर फाइनल (रेसलिंग): रीतिका हुड्डा (दोपहर 2.30 बजे

विमेन्स फ्रीस्टाइल 76 किलो क्वार्टर फाइनल (रेसलिंग): रीतिका हुड्डा, यदि पिछला मैच जीतीं (दोपहर 4.30 बजे IST)

पढ़ें :- Breaking News : तबादलों में गड़बड़ी पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, दो IAS अफसर को वेटिंग लिस्ट में डाला

कुश्ती: वुमंस फ्रीस्टाइल 76 किलो सेमी फाइनल (रेसलिंग): रीतिका हुड्डा, यदि पिछला मैच जीतीं (रात 9.45 बजे (IST)

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...