1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. पलक तिवारी ने माँ श्वेता से तुलना पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उनकी तरह नहीं दिखती…

पलक तिवारी ने माँ श्वेता से तुलना पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उनकी तरह नहीं दिखती…

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अब इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं. पलक ने कई म्यूजिक एल्बम की हैं, तो वहीं उन्होंने सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में भी एंट्री ले ली है. इस फिल्म में लोगों ने पलक की एक्टिंग की खूब तारीफ की.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Palak Tiwari On Comparison With Mother Shweta Tiwari: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) की बेटी पलक तिवारी अब इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं. जी हां, पलक ने कई म्यूजिक एल्बम की हैं, तो वहीं उन्होंने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में भी एंट्री ले ली है. इस फिल्म में लोगों ने पलक की एक्टिंग की खूब तारीफ की.

पढ़ें :- Palak Tiwari reached Siddhivinayak temple: मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची एक्ट्रेस पलक तिवारी, बप्पा का लिया आर्शीवाद

इसी बीच अब पलक ने अपनी मां श्वेता तिवारी से लगातार तुलना किए जाने के बारे में बात की है. पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने एक इंटरव्यू में मां श्वेता से लगातार तुलना किए जाने पर बात की है. उन्होंने कहा कि उनकी मां का करियर शानदार और सफल रहा है, जबकि वह अभी अपने करियर की शुरुआत में हैं. ऐसे में उनकी मां से तुलना करना सही नहीं है.

पलक तिवारी ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इस पर चुप रहना ही बेहतर समझती हूं और मां पर ही छोड़ देती हूं. उन्होंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके बाद उनकी तुलना आधी उम्र के किसी व्यक्ति से की जाए – यह सही नहीं है.


मुझे नहीं लगता कि मैं उनकी तरह दिखती हूं, लेकिन मेरा सपना है कि एक दिन मैं भी उनके जैसी बनूं. अगर मैं दर्शकों से उनके जितना जुड़ पाती हूं, तो मैं खुद को सफल मानूंगी.’ वहीं पलक ने गुड्डू धनोआ द्वारा निर्देशित अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट ‘रोमियो एस 3’ के बारे में भी बात की. एक्शन ड्रामा को शूटिंग के दौरान उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, इस बारे में पूछे जाने पर पलक ने बताया, ‘एक्शन फिल्में मजेदार होती हैं और इसे दर्शक काफी पसंद करते हैं.

फिल्म में काम करना मेरे लिए रोमांचक रहा.’ आपको बता दें कि ‘रोमियो एस 3’ 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें पलक एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं, ठाकुर अनूप सिंह पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे.

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...