1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Paris Olympics Day 6 Schedule: भारत को आज रेस वॉक और शूटिंग में मेडल की उम्मीद; जानें छठे दिन का शेड्यूल

Paris Olympics Day 6 Schedule: भारत को आज रेस वॉक और शूटिंग में मेडल की उम्मीद; जानें छठे दिन का शेड्यूल

Paris Olympics Day 6 Schedule: पेरिस ओलंपिक के छठे दिन भारत को तीन इवेंट में मेडल की उम्मीद है। इस दौरान मेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक इवेंट पर परमजीत सिंह बिष्ट, अकाशदीप सिंह और विकास सिंह सबकी नजर होगी, जबकि विमेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक इवेंट में प्रियंका गोस्वामी से मेडल की उम्मीदें होगी। आइये जानते हैं कि भारतीय एथलीट 1 अगस्त को कौन-से इवेंट में और कब हिस्सा लेंगे।

By Abhimanyu 
Updated Date

Paris Olympics Day 6 Schedule: पेरिस ओलंपिक के छठे दिन भारत को तीन इवेंट में मेडल की उम्मीद है। इस दौरान मेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक इवेंट पर परमजीत सिंह बिष्ट, अकाशदीप सिंह और विकास सिंह सबकी नजर होगी, जबकि विमेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक इवेंट में प्रियंका गोस्वामी से मेडल की उम्मीदें होगी। आइये जानते हैं कि भारतीय एथलीट 1 अगस्त को कौन-से इवेंट में और कब हिस्सा लेंगे।

पढ़ें :- धर्मांतरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार सहित अन्य को भेजा नाेटिस

पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन भारतीय एथलीटों का शेड्यूल

एथलेटिक्स मेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक मेडल इवेंट (फाइनल): परमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह और विकास सिंह (सुबह 11.30 बजे IST)

एथलेटिक्स विमेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक मेडल इवेंट (फाइनल): प्रियंका गोस्वामी (दोपहर 12:50 बजे IST)

गोल्फ मेंस व्यक्तिगत राउंड 1: गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा (दोपहर 12:30 बजे IST)

पढ़ें :- 23वें वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन भारत के साथ नए समझौतों को देना चाहते है अंतिम रूप

शूटिंगपुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस मेडल इवेंट (फाइनल): स्वप्निल कुसाले (दोपहर 1 बजे IST)

मेंस हॉकी (ग्रुप-बी मैच): भारत बनाम बेल्जियम (दोपहर 1:30 बजे IST)

बॉक्सिंग विमेंस 50 किलोग्राम कैटेगिरी प्री-क्वार्टर फाइनल: भारत की निखत जरीन बनाम चीन की वू यू (दोपहर 2:30 बजे IST)

आर्चरी में मेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16: भारत की प्रवीण जाधव बनाम चीन की काओ वेनचाओ (दोपहर 2:31 बजे IST)

विमेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन राउंड: सिफ्त कौर सामरा और अंजुम मौदगिल (दोपहर 3:30 बजे IST)

पढ़ें :- Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने AI को लेकर दी ये चेतावनी, बोले-इस पर 'आंख मूंद' कर नहीं करें भरोसा

नौकायन में मेंस डिंगी रेस एक और उसके बाद दूसरी: विष्णु सरवनन (दोपहर 3.45 बजे IST)

बैडमिंटन में मेंस डबल्स: भारत के सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी बनाम मलेशिया के आरोन चिया, सो वूई यिक (शाम 4:30 बजे IST)

बैडमिंटन में मेंस सिंगल प्री-क्वार्टर फाइनल: लक्ष्य सेन बनाम एचएस प्रणय (शाम 5:40 बजे के बाद IST)

नौकायन में विमेंस डिंगी रेस एक और उसके बाद दूसरी: नेथ्रा कुमानन (शाम 7.05 बजे IST)

विमेंस बैडमिंटन सिंगल प्री-क्वार्टर फाइनल: भारत की पीवी सिंधु बनाम चीन की ही बिंग जिआओ (रात 10 बजे से IST)

पढ़ें :- World Boxing Cup Finals 2025: मीनाक्षी हुड्डा ने कोरियाई मुक्केबाज बाक चोरोंग को 5-0 से हराकर फाइनल में बनाई जगह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...