Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है और वह हमेशा गंभीर मुद्रा में दिखायी पड़ते हैं। कई बार उनके चेहरे के भावों को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा होती रहती है क्योंकि जीत हो या हार, वह एक सामान्य भाव में नजर आते हैं। हालांकि, गौतम गंभीर इन बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं।
Gautam Gambhir on Face Expression: भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है और वह हमेशा गंभीर मुद्रा में दिखायी पड़ते हैं। कई बार उनके चेहरे के भावों को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा होती रहती है क्योंकि जीत हो या हार, वह एक सामान्य भाव में नजर आते हैं। हालांकि, गौतम गंभीर इन बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं।
दरअसल, केकेआर टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर ने अपने फेस एक्सप्रेशन यानि चेहरे के भावों को लेकर खुलकर बात की है। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के यूट्यूब चैनल ‘कुट्टी स्टोरीज विद ऐश’ पर गंभीर ने कहा, ‘कभी-कभी लोग मेरे बारे में कहते हैं कि वो मुस्कुराते नहीं हैं। वो हंसते नहीं है, वो हमेशा इंटेंस रहते हैं। मैं बताना चाहता हूं कि लोग मुझे मुस्कुराते हुए देखने नहीं आते। लोग मुझे जीतते हुए देखने के लिए आते हैं। हम लोग इसी तरह के पेशे में हैं। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता।’
गंभीर ने आगे कहा, ‘मैं मनोरंजन जगत में नहीं हूं। मैं बॉलीवुड एक्टर नहीं हूं और ना ही मैं कॉरपोरेट में हूं। मैं एक क्रिकेटर हूं। मेरा काम मैच जीतकर ड्रेसिंग रूम में लौटना है। इसे सौभाग्य कहें या दुर्भाग्य, हैप्पी ड्रेसिंग रूम ही एक विनिंग ड्रेसिंग रूम है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा ये अधिकार है कि खेल की गरिमा को बनाए रखते हुए विरोधी टीम को हराने की कोशिश करूं। मैंने यही सीखा है। अगर मैं क्रिकेट से जुड़ा रहा तो जिंदगी के आखिरी दिन तक ऐसा ही करूंगा। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।’
बता दें कि गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, आईपीएल 2024 में गंभीर केकेआर के मेंटॉर के रूप में लौटे हैं और उनके गाइडेंस में कोलकाता की टीम ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम लीग मुकाबलों में टेबल टॉपर रही है।