1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Peru : लीमा से अमेजन जा रही बस एंडीज राजमार्ग पर पलटी ,  कम से कम 18 लोगों की दर्दनाक मौत

Peru : लीमा से अमेजन जा रही बस एंडीज राजमार्ग पर पलटी ,  कम से कम 18 लोगों की दर्दनाक मौत

पेरू में एक दर्दनाक बस हादसा उस समय हो गया जब लीमा से अमेजन क्षेत्र जा रही एक बस एंडीज पर्वतमाला में एक राजमार्ग पर पलट गई। इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य लोग घायल हो गए।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Peru :  पेरू में एक दर्दनाक बस हादसा उस समय हो गया जब लीमा से अमेजन क्षेत्र जा रही एक बस एंडीज पर्वतमाला में एक राजमार्ग पर पलट गई। इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'

खबरों के अनुसार,‘एक्सप्रेसो मोलिना लिडर इंटरनेशनल’ कंपनी की एक ‘डबल-डेकर’ बस जूनिन क्षेत्र के पाल्का जिले में सड़क से फिसलकर एक ढलान से नीचे गिर गई। अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। अग्निशमन विभाग एवं पुलिसकर्मी घायलों को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

इससे पहले तीन जनवरी को भी एक बस नदी में गिर गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...