Prayagraj Maha Kumbh Free Train: प्रयागराज महाकुंभ में हर रोज करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इन श्रद्धालुओं में भारत ही नहीं दुनियाभर से आए तीर्थयात्री भी शामिल हैं। इस बीच महाकुंभ के प्रति आस्था को देखते हुए गोवा की सरकार ने तीन फ्री ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। जिनमें से एक ट्रेन आज यानी 6 फरवरी को प्रयागराज के लिए रवाना होगी।
Prayagraj Maha Kumbh Free Train: प्रयागराज महाकुंभ में हर रोज करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इन श्रद्धालुओं में भारत ही नहीं दुनियाभर से आए तीर्थयात्री भी शामिल हैं। इस बीच महाकुंभ के प्रति आस्था को देखते हुए गोवा की सरकार ने तीन फ्री ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। जिनमें से एक ट्रेन आज यानी 6 फरवरी को प्रयागराज के लिए रवाना होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोवा सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए फ्री ट्रेन की सेवा और ट्रेन में मुफ्त भोजन देने का ऐलान किया है। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) ने बताया कि प्रत्येक ट्रेन में 1000 यात्री यात्रा करेंगे। प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री सुभाष फल देसाई (Social Welfare Minister Subhash Phal Desai) ने बताया कि यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को मुफ्त भोजन और ट्रेन यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
देसाई ने बताया कि ये ट्रेनें 34 घंटे की यात्रा के बाद प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज पहुंचने के बाद तीर्थयात्रियों को अपने ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। लेकिन, तीर्थयात्रियों को प्रयागराज पहुंचने के 24 घंटे के भीतर लौटने के लिए ट्रेन में वापस सवार होना होगा। इस फ्री ट्रेन में 18 से 60 साल की उम्र का ऐसा व्यक्ति यात्रा कर सकता है, जिसे कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है।
कब और कौन से स्टेशन से रवाना होगी ट्रेन
प्रयागराज महाकुंभ के लिए पहली फ्री ट्रेन छह फरवरी को सुबह आठ बजे दक्षिण गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन से रवाना हो गयी है। बाकी 2 ट्रेनें गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन से 13 फरवरी और 21 फरवरी को रवाना होंगी। बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ मेला 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है।