1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. PM मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर वैभव सूर्यवंशी से की मुलाकात, युवा क्रिकेटर का परिवार भी रहा मौजूद

PM मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर वैभव सूर्यवंशी से की मुलाकात, युवा क्रिकेटर का परिवार भी रहा मौजूद

PM Narendra Modi met young cricketer Vaibhav Suryavanshi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के उभरते हुए युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की। इस मौके पर वैभव का परिवार भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहा। वहीं, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये 14 वर्षीय बल्लेबाज को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Narendra Modi met young cricketer Vaibhav Suryavanshi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के उभरते हुए युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की। इस मौके पर वैभव का परिवार भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहा। वहीं, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये 14 वर्षीय बल्लेबाज को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

पढ़ें :- सुब्रमण्यम स्वामी बोले- PM मोदी, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री इस्तीफा दें ताकि स्वतंत्र-निष्पक्ष जांच हो सके

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित भी किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात के पलों को साझा किया। उन्होंने लिखा, “पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’

पढ़ें :- 'यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है...' PM मोदी ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर जताया दुख

इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार में खेलो इंडिया युवा खेलों के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में 14 वर्षीय वैभव की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की थी। उस समय पीएम मोदी ने कहा था कि मैंने आईपीएल में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है। इतनी कम उम्र में वैभव ने इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। वैभव के प्रदर्शन के पीछे कड़ी मेहनत है। उन्होंने कहा कि सूर्यवंशी की सफलता में एक लक्ष्य को लेकर उनके कड़े अभ्यास के साथ बड़ी चुनौती के लिए तैयार रहने के लिए खेले गए कई मैचों का अहम योगदान रहा।

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू करने वाले बिहार के 14 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक लगाकर खूब सुर्खियां बटोरीं। उनकी इस पारी के दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ-साथ राजनेता भी सूर्यवंशी के मुरीद हो गए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव ने केवल 35 गेंदों में सात चौके और 11 छक्‍के की मदद से शतक जमाया था। वह 38 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस साल 7 पारियों में 36.00 की औसत और 206.56 की जबर्दस्त स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...