1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Cue Collar Band: राजस्थान के बल्लेबाज कैडमोर खास डिवाइस पहनकर उतारे मैदान में; इसकी खूबियां जानकर रह जाएंगे दंग

Cue Collar Band: राजस्थान के बल्लेबाज कैडमोर खास डिवाइस पहनकर उतारे मैदान में; इसकी खूबियां जानकर रह जाएंगे दंग

Cue Collar Band: गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल 2024 का 65वां मैच खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) अपना पहला आईपीएल मैच खेलने उतरे तो उनके गले में एक अजीबोगरीब डिवाइस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। लोग जानना चाहते थे कि यह चीज क्या है? 

By Abhimanyu 
Updated Date

Cue Collar Band: गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल 2024 का 65वां मैच खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) अपना पहला आईपीएल मैच खेलने उतरे तो उनके गले में एक अजीबोगरीब डिवाइस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। लोग जानना चाहते थे कि यह चीज क्या है?

पढ़ें :- Lionel Messi के आने पर 'ब्लू और व्हाइट' रंग में रंगा कोलकाता, स्टार फुटबॉलर को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर लंबी कतार

दरअसल, टॉम कोहलर कैडमोर अपने डेब्यू मैच में जो डिवाइस गले में पहनकर उतरे थे, उसे क्यू कॉलर (Cue Collar Band) कहा जाता है। ज्यादातर इस डिवाइस का इस्तेमाल एनएफएल और फुटबॉल के खिलाड़ी करते हैं। यह डिवाइस कन्कशन (Concussion) से बचाने में कारगर है। यह डिवाइस सिर में गेंद लगने की स्थिति में खिलाड़ियों का बचाव करता है। जब कोई प्लेयर खेल के दौरान गिरता है या उसको गेंद लगती है तो यह क्यू कॉलर बैंड झटके को अब्जॉर्ब कर लेता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, गर्दन के किनारों पर हल्का दबाव डालकर, क्यू-कॉलर (Cue Collar Band) मस्तिष्क की शिरा संरचनाओं में रक्त की मात्रा बढ़ाता है, जिससे मस्तिष्क की चोट का कारण बनने वाली हानिकारक आंतरिक गतिविधि कम हो जाती है। यह सिर पर किसी प्रभाव के संपर्क में आने पर मस्तिष्क के इधर-उधर घूमने का सीधा प्रतिकार है।

बता दें कि पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने वाले टॉम कोहलर कैडमोर कुछ खास नहीं कर पाए और 23 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। जोस बटलर IPL छोड़कर स्वदेश लौटने की स्थिति में कैडमोर को राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने का मौका मिला था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 18.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 145 रन को हासिल कर लिया।

पढ़ें :- U19 Asia Cup : भारतीय अंडर-19 टीम ने एशिया कप में किया विजयी आगाज ,वैभव सूर्यवंशी की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने यूएई को हराया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...