1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. RCB बिगाड़ सकती है CSK समेत इन 4 टीमों का खेल, प्लेऑफ में पहुंचना हो जाएगा मुश्किल!

RCB बिगाड़ सकती है CSK समेत इन 4 टीमों का खेल, प्लेऑफ में पहुंचना हो जाएगा मुश्किल!

IPL Playoffs Probability : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में एक नयी ऊर्जा भर दी है और दूसरी टीमों के लिए खतरे का भी संकेत दे दिया है। आरसीबी ने अपने इरादे साफ कर दिये हैं कि भले ही टीम को लगातार छह मैच में हार सामना करना पड़ा है, लेकिन उसे हल्के में लेना बड़ी भूल साबित हो सकती है। वहीं, जिन टीमों के खिलाफ आरसीबी को अपने अगले मैच खेलने उनके लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं होने वाली है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL Playoffs Probability : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में एक नयी ऊर्जा भर दी है और दूसरी टीमों के लिए खतरे का भी संकेत दे दिया है। आरसीबी ने अपने इरादे साफ कर दिये हैं कि भले ही टीम को लगातार छह मैच में हार सामना करना पड़ा है, लेकिन उसे हल्के में लेना बड़ी भूल साबित हो सकती है। वहीं, जिन टीमों के खिलाफ आरसीबी को अपने अगले मैच खेलने उनके लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं होने वाली है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

दरअसल, हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी का मैच करो या मरो का मैच था, अगर टीम अपना एक और मैच हार जाती है तो उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे। ऐसे में उसे अपने अगले सभी मैच जीतने होंगे। टीम के अगले मैचों की बात करें तो उसे पहले गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। इसके बाद उसका मुकाबला क्रमशः पंजाब किंग्स (PBKS), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से है। यह चारों टीमें अभी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई हैं, लेकिन अगर आरसीबी इन सभी को हरा देती हैं तो उनके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी।

गुजरात टाइटंस की बढ़ सकती है मुश्किलें

गुजरात टाइटंस अपने अगले दोनों मैच आरसीबी के खिलाफ हार जाती है, तो उसको 4 अंकों का नुकसान होगा। इसके बाद टीम को अपने बचे तीन मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, क्योंकि टीम का नेट रन रेट निगेटिव में जा चुका है। हालांकि, टीम के पास 14 अंक ही होंगे। ऐसे में उसका प्लेऑफ में सफर खत्म हो सकता है।

पंजाब किंग्स की नैया डूबो सकती है आरसीबी 

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल में आरसीबी से एक पायदान ऊपर बैठी पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी मैचों में अपना पूरा दमखम लगाना होगा। अगर टीम अपने बचे 6 मैच में से एक भी मैच हारती है तो उसका खेल लगभग खत्म है।

दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी

टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम 8 मैचों में 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। ऐसे में टॉप-4 में जगह बनाने के लिए टीम को अपने बाकी मैचों में शानदार प्रदर्शन करना होगा। अगर टीम आरसीबी के खिलाफ हारती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचने सपना टूट सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आरसीबी बन सकती है खतरा

अपने पिछले दो मैचों में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। अगर टीम अपने अगले दो मैच हार जीत और लीग स्टेज के आखिरी मैच में उसे आरसीबी से हार मिलती है तो टीम के लिए प्लेऑफ से बाहर होने का संकट हो सकता है।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...