1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. RCB Playoffs Scenario: आरसीबी के खतरनाक कमबैक ने सीएसके की बढ़ाई टेंशन; प्लेऑफ की जंग हुई दिलचस्प

RCB Playoffs Scenario: आरसीबी के खतरनाक कमबैक ने सीएसके की बढ़ाई टेंशन; प्लेऑफ की जंग हुई दिलचस्प

RCB's Playoffs Scenario: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी ने भले ही शुरुआती मुकाबले गंवा दिये हो, लेकिन टीम ने जबर्दस्त तरीके से कमबैक किया है। आरसीबी (RCB) ने रविवार को डीसी (DC) को 47 रनों से हराया। यह टीम की लगातार पांचवीं जीत है। जिसके बाद आरसीबी अब पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

RCB’s Playoffs Scenario: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी ने भले ही शुरुआती मुकाबले गंवा दिये हो, लेकिन टीम ने जबर्दस्त तरीके से कमबैक किया है। आरसीबी (RCB) ने रविवार को डीसी (DC) को 47 रनों से हराया। यह टीम की लगातार पांचवीं जीत है। जिसके बाद आरसीबी अब पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है।

पढ़ें :- Lionel Messi के आने पर 'ब्लू और व्हाइट' रंग में रंगा कोलकाता, स्टार फुटबॉलर को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर लंबी कतार

दरअसल, डीसी (DC) को रौंदने के बाद आरसीबी (RCB) के 13 मैचों में 7 हार और 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं। इतने ही मैच खेलने के बाद डीसी के भी 12 पॉइंट्स हैं, लेकिन आरसीबी से खराब रन रेट के कारण टीम छठे नंबर पर है। जिसके बाद उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गयीं हैं। वहीं, अगर आरसीबी अपने आखिरी मैच में सीएसके (CSK) को अच्छे मार्जिन से हराने में सफल रहती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

अगले मैचों के नतीजे तय करेंगे आरसीबी की किस्मत

आरसीबी और सीएसके अपने लीग स्टेज का आखिरी मैच 18 मई को एक-दूसरे खिलाफ खेलने वाली हैं। इस मैच में अगर आरसीबी बड़े मार्जिन से जीत जाती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। इसके अलावा एलएसजी अपने अगले मैच में डीसी को हरा देती है और एमआई के खिलाफ हार जाती है तो आरसीबी की कीमत चमक सकती है। ऐसे में टीम को अब क्वालिफाई करने के लिए बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

पढ़ें :- U19 Asia Cup : भारतीय अंडर-19 टीम ने एशिया कप में किया विजयी आगाज ,वैभव सूर्यवंशी की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने यूएई को हराया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...