रूस यूक्रेन युद्ध घातक चरण की ओर बढ़ता जा रहा है। दोनों तरफ से हमला करके एक दूसरे के एनर्जी केंद्रों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
खबरों के अनुसार, यह हमला मुख्य न्यूक्लियर सेंटर (Main Nuclear Centre) से सिर्फ 1200 मीटर की दूरी पर हुआ। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा निगरानी एजेंसी (IAEA) ने भी जापोरिज्जिया पर रूसी हमले की पुष्टि की है। इस घातक हमले में प्लांट को काफी नुकसान पहुंचा है।
खबरों के अनुसार,रूसी सेना इस क्षेत्र पर लगातार गोला-बारूद दागते हुए रिहायशी इलाकों को निशाना बना रही है। जापोरिज़्ज़िया क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन (Zaporizhia Regional Military Administration) के प्रमुख इवान फेडोरोव ने टेलीग्राम पर बताया कि रात भर दुश्मन ने कई गांवों पर हमला किया। वेसेलियंका (Veselyanka) में रूसी गोलेबारी से कई मकान ध्वस्त हो गए जबकि अन्य को नुकसान पहुंचा।
कई जगह हुए विस्फोटों के बाद आग लग गई। स्थानीय फायरफाइटर्स ने जल्दी ही बुझा दिया।
जापोरिज़्ज़िया क्षेत्र पर बीते 18 जुलाई को रूसी सेना ने स्ट्राइक ड्रोन से सबसे बड़ा हमला किया था। इस हमले में जापोरिज़्ज़िया के बाहरी इलाकों में गैर-आवासीय भवनों को गंभीर नुकसान पहुंचा और आग लगी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ।