HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia Ukraine War : ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का संकल्प दोहराया, कहा – West Asia में लाएंगे शांति

Russia Ukraine War : ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का संकल्प दोहराया, कहा – West Asia में लाएंगे शांति

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russia Ukraine War : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने संघर्ष में लोगों की हत्या पर दुख जताया है। इसके साथ ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन पश्चिम एशिया में शांति लाने के लिए भी काम करेगा। खबरों के अनुसार, उन्होंने बृहस्पतिवार को ‘अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट’ (‘America First Policy Institute’) के लिए अपने ‘मार-ए-लागो एस्टेट’ (‘Mar-a-Lago Estate’) आवास में आयोजित एक समारोह में कहा, हम पश्चिम एशिया (में शांति) के लिए काम कर रहे हैं और हम रूस और यूक्रेन पर बहुत मेहनत करेंगे। इसे रोकना होगा। 5 नवंबर के राष्ट्रपति चुनावों में उनकी शानदार चुनावी जीत के बाद यह उनका पहला बड़ा भाषण और सार्वजनिक उपस्थिति थी।

पढ़ें :- Giants Pete Hegseth : डोनाल्ड ट्रम्प ने दिग्गज पीट हेगसेथ  को चुना रक्षा सचिव, कहा - साहसी और देशभक्त चैंपियन होंगे

नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने कई बार कहा है कि उनकी प्राथमिकता युद्ध को समाप्त करना तथा यूक्रेन को दी जा रही सैन्य सहायता के रूप में हो रही अमेरिकी संसाधनों की बर्बादी को रोकना है। इस बीच ट्रंप के पिछले कार्यकाल में उप सहायक के रूप में कार्य कर चुकीं लीसा कर्टिस ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध को इस तरह से समाप्त करने की आवश्यकता है जिससे अन्य देशों को अपने पड़ोसियों पर अवैध रूप से आक्रमण करने के लिए प्रोत्साहन न मिले।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...