1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Salman Khan Mother’s Day Post: अपनी दोनों मां के साथ शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीर, फैंस लुटाया प्यार

Salman Khan Mother’s Day Post: अपनी दोनों मां के साथ शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीर, फैंस लुटाया प्यार

आज पूरी दुनिया 'मदर्स दे' यानी मां का दिन सेलिब्रेट कर रही है. इस खास दिन के मौके पर बॉलीवुड सितारे भी अपनी मां के लिए पोस्ट करते हुए उनपर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं अब सुपरस्टार सलमान खान ने भी 'मदर्स डे' के मौके पर स्पेशल पोस्ट किया है और अपनी दोनों माओं को इस दिन की मुबारकबाद दी है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Salman Khan Mother’s Day Post: आज पूरी दुनिया ‘मदर्स दे’ यानी मां का दिन सेलिब्रेट कर रही है. इस खास दिन के मौके पर बॉलीवुड सितारे भी अपनी मां के लिए पोस्ट करते हुए उनपर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं अब सुपरस्टार सलमान खान ने भी ‘मदर्स डे’ के मौके पर स्पेशल पोस्ट किया है और अपनी दोनों माओं को इस दिन की मुबारकबाद दी है. खास बात ये है कि सुपरस्टार ने पोस्ट में अपने पिता को भी थैंक्यू कहा है.

पढ़ें :- Mother's Day Special: मदर्स डे पर मां को याद कर सनी देओल की नाम हुई आंखे, दिल को छू लेने वाला वीडियो किया शेयर

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी दोनों माओं सलमा खान और हेलेन के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सलमान व्हाइट एंड पिंक चेक शर्ट में बैठे दिख रहे हैं. इस दौरान उनकी मां सलमा उनके बराबर में उनका बाजू थामे बैठी हैं. वहीं हेलेन एक्टर के कंधे पर हाथ रखकर पोज देती दिख रही हैं.


मां सलमा और हेलेन के साथ प्यारी-सी फोटो पोस्ट करते हुए सलमान खान ने बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- ‘दुनिया की सबसे अच्छी मदर्स के लिए थैंक्यू डैड. मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं के लिए हैप्पी मदर्स डे.’ सलमान खान का ये पोस्ट देखकर फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया- ‘देश का सबसे बेस्ट बेटा.’ दूसरे ने लिखा- ‘वाह, जिंदगी का बेस्ट मूमेंट.’ इसके अलावा एक शख्स ने कमेंट किया- ‘माशाल्लाह.’ वहीं फैंस रेड हार्ट इमोजी कमेंट करके भी सलमान की पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं.

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...