1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘शुभमन ने तो अभी शुरुआत की है, वह और भी रिकॉर्ड बनाएंगे…’ गिल के बचपन के कोच ने शिष्य को लेकर कह दी बड़ी बात

‘शुभमन ने तो अभी शुरुआत की है, वह और भी रिकॉर्ड बनाएंगे…’ गिल के बचपन के कोच ने शिष्य को लेकर कह दी बड़ी बात

Shubman Gill Record: भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की है। इस बीच गिल के पूर्व कोच सुखविंदर टिंकू ने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा है कि उन्होंने अभी शुरुआत की वह और भी बहुत सारे रिकॉर्ड बनाने वाले हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Shubman Gill Record: भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की है। इस बीच गिल के पूर्व कोच सुखविंदर टिंकू ने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा है कि उन्होंने अभी शुरुआत की वह और भी बहुत सारे रिकॉर्ड बनाने वाले हैं।

पढ़ें :- Rohit Sharma टेस्ट के बाद वनडे की कप्तानी से भी पीछे हटेंगे! गिल को लेकर BCCI ने शुरू की अगले वर्ल्ड कप की प्लानिंग

दरअसल, लीड्स टेस्ट के दौरान कप्तानी के डेब्यू में शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली थी, जबकि एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 269 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसके बाद शनिवार को दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन जड़े। इसके साथ ही गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 430 रन बनाए हैं। वह एक टेस्ट में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने पहले भारतीय हैं।

गिल एक अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने से 27 रन दूर रह गए। यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच (Graham Gooch) के नाम है, जिन्होंने 456 रन बनाए थे। गिल की सफलता पर उनके पूर्व कोच सुखविंदर टिंकू ने कहा, “शुभमन अभी शुरुआत कर रहा है। वह और भी रिकॉर्ड बनाएगा। वह आज जो कुछ भी है, वह उसकी तकनीक का नतीजा है।”

मोहाली में एक समाचार एजेंसी से बातचीत में पूर्व कोच ने कहा, “मैं अपने सभी छात्रों को तकनीकी रूप से तैयार करता हूं। उसने (शुभमन गिल) बहुत कम उम्र में ही खेल को समझ लिया था। उसने हमेशा संयम के साथ खेला है।”

पढ़ें :- IND vs ENG 3rd Test LIVE: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला; भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...