South Africa's last ICC trophy: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में साउथ अफ्रीका जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है। अब उसे आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए 69 रन की जरूरत है। अगर टीम ऐसा करने में सफला रहती है तो उसके लिए 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म हो जाएगा। हालांकि, बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि चोकर्स के नाम से मशहूर ये टीम पहले भी आईसीसी ट्रॉफी उठाने का गौरव हासिल कर चुकी है।
South Africa’s last ICC trophy: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में साउथ अफ्रीका जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है। अब उसे आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए 69 रन की जरूरत है। अगर टीम ऐसा करने में सफला रहती है तो उसके लिए 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म हो जाएगा। हालांकि, बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि चोकर्स के नाम से मशहूर ये टीम पहले भी आईसीसी ट्रॉफी उठाने का गौरव हासिल कर चुकी है।
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में साउथ अफ्रीका एक मजबूत टीम मानी जाती रही है। इस टीम के जैक कैलिस, डेल स्टेन और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है। लेकिन, आईसीसी टूरमेंट्स के शुरुआती दौर में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम नॉकआउट मुकाबलों में हारती रही है। जिसकी वजह से इन्हें चोकर्स टैग दे दिया गया। हालांकि, टीम ने हैंसी क्रोनिए की कप्तानी में विल्स इंटरनेशनल कप 1998 अपने नाम किया था, जो वर्तमान समय में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जाना जाता है। जिसके बाद टीम कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पायी है।
बता दें कि सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने 6 बार वनडे वर्ल्ड कप, एक बार टी20 वर्ल्ड कप, दो बार चैम्पियंस ट्रॉफी और एक बार डब्ल्यूटीसी का खिताब जीता है। दूसरे नंबर पर भारत है, जिसने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप, दो बार टी20 वर्ल्ड कप और तीन बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज 5 आईसीसी ट्रॉफी के साथ तीसरे नंबर पर है, जिसने 3 बार वनडे वर्ल्ड कप और दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है।