1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Success Story : कोचिंग में रहना-खाना और पढ़ाई नि:शुल्क, 13 लड़कियों ने NEET-UG 2025 व कईयों ने IIT JEE परीक्षा की पास

Success Story : कोचिंग में रहना-खाना और पढ़ाई नि:शुल्क, 13 लड़कियों ने NEET-UG 2025 व कईयों ने IIT JEE परीक्षा की पास

नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) पास करना मेडिकल के MBBS जैसे कोर्स में दाखिले के लिए कड़ी स्पर्धा मानी जाती है। स्टूडेंट्स नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam)  पास करने के लिए महंगे-महंगे कोचिंग संस्थानों में ट्यूशन लेते हैं। जिनकी फीस लाखों रुपये होती है। वहीं यूपी के मिर्जापुर में एक नि:शुल्क कोचिंग (Free Coaching) में पढ़ने वाली 13 लड़कियों ने नीट यूजी परीक्षा पास की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मिर्जापुर : नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) पास करना मेडिकल के MBBS जैसे कोर्स में दाखिले के लिए कड़ी स्पर्धा मानी जाती है। स्टूडेंट्स नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam)  पास करने के लिए महंगे-महंगे कोचिंग संस्थानों में ट्यूशन लेते हैं। जिनकी फीस लाखों रुपये होती है। वहीं यूपी के मिर्जापुर में एक नि:शुल्क कोचिंग (Free Coaching) में पढ़ने वाली 13 लड़कियों ने नीट यूजी परीक्षा पास की है। यह सफलता गरीब और प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को हौसला देने वाली है।

पढ़ें :- मुरादाबाद में छात्रावास के लिए जारी 10 लाख सिर्फ कागजों पर हुए खर्च, छात्रावास अधीक्षक निलंबित, असीम अरुण बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

मिर्जापुर में समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) और एक्स नवोदय फाउंडेशन (X Navodaya Foundation) की आर्थिक मदद से आर्थिक रूप से पिछड़ी लड़कियों के लिए आईआईटी जेईई (IIT JEE)  और नीट यूजी (NEET UG) की नि:शुल्क कोचिंग (Free Coaching) संचालित होती है। यह कोचिंग सर्वोदय स्कूल में चलती है। इस कोचिंग में पढ़ने वाली 25 लड़कियों ने नीट यूजी परीक्षा दी थी। जिसमें से 12 ने परीक्षा पास कर ली है।

दो साल पहले शुरू हुई कोचिंग

आईआईटी जेईई (IIT JEE) और नीट यूजी (NEET UG)  की नि:शुल्क कोचिंग (Free Coaching)  समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department)  ने एक्स नवोदय फाउंडेशन (X Navodaya Foundation) की मदद से दो साल पहले 15 जून 2023 को शुरू की थी। इस कोचिंग के लिए पूरे प्रदेश के 29 जिलों में चलने वाले जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय से स्टूडेंट्स का चयन प्रवेश परीक्षा के जरिए किया गया था।

रहना-खाना और पढ़ाई फ्री

पढ़ें :- Amethi News: भ्रष्टाचार के आरोप में समाज कल्याण अधिकारी और बाबू निलंबित

समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department)  और एक्स नवोदय (X Navodaya Foundation)  की तरफ से शुरू की गई कोचिंग में रहने-खाने की व्यवस्था और पढ़ाई फ्री है। कोचिंग का संचालन एक्स नवोदय फाउंडेशन (X Navodaya Foundation)ने किया।

किन्हें मिली नीट यूजी में सफलता?

इस कोचिंग में पढ़ने वाली जिन लड़कियों ने नीट यूजी परीक्षा दी थी, उनमें से श्वेता पाल, पूजा रंजन, प्रिंसी, मालती, कोमल कुमारी, लक्ष्मी, अनुराधा, कोमल, लक्ष्मी, सभ्या प्रजापति, दीप्ति गुप्ता और पूजा सोनकर ने पास किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...