1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Sydney Airport Fire broke : सिडनी एयरपोर्ट पर विमान के इंजन में विस्फोट के बाद लगी आग

Sydney Airport Fire broke : सिडनी एयरपोर्ट पर विमान के इंजन में विस्फोट के बाद लगी आग

सिडनी एयरपोर्ट पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब क्वांटास विमान के इंजन में विस्फोट के बाद आग लग गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sydney Airport Fire broke : सिडनी एयरपोर्ट पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब क्वांटास विमान के इंजन में विस्फोट के बाद आग लग गई। खबरों के अनुसार,शुक्रवार दोपहर को उड़ान भरने के दौरान क्वांटास विमान के इंजन में उस समय विस्फोट हो गया जब रनवे के पास घास में आग लग गई।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

ऑस्ट्रेलिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर तीसरे रनवे के पास लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन और बचाव दल को तैनात किया गया। न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया के समाचार पत्रों ने बताया कि आग क्वांटास की उड़ान QF520 के इंजन में विस्फोट के कारण लगी, जो ब्रिस्बेन जा रही थी, जो स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से ठीक पहले सिडनी से रवाना हुई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...