यूरोपीय विमानन दिग्गज एयरबस और टाटा समूह का एयरोस्पेस प्रभाग टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (TASL) कर्नाटक के कोलार में एच125 हेलीकॉप्टरों के लिए फाइनल असेंबली लाइन (FAL) स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं।
Tata-Airbus assembly line Karnataka : यूरोपीय विमानन दिग्गज एयरबस और टाटा समूह का एयरोस्पेस प्रभाग टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (TASL) कर्नाटक के कोलार में एच125 हेलीकॉप्टरों के लिए फाइनल असेंबली लाइन (FAL) स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं। यह यूनिट ‘मेक इन इंडिया’ (‘Make in India’) योजना के तहत बनाई जा रही है और यह दुनिया की केवल 4 ऐसी असेंबली यूनिटों में से एक होगी। बाकी 3 यूनिट फ्रांस, अमेरिका और ब्राजील में मौजूद हैं।
वैश्विक स्तर के इस संयंत्र में शुरुआत में सालाना 10 हेलीकॉप्टरों का उत्पादन करने वाली यह सुविधा अगले दो दशकों में इस क्षेत्र में 500 हल्के H125 श्रेणी के हेलीकॉप्टरों की आवश्यकता के एयरबस के पूर्वानुमान के आधार पर परिचालन का विस्तार करेगी।कोलार को यह प्रोजेक्ट मिलने की वजह वहां का अच्छा एयरोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर, कुशल श्रमिक और कर्नाटक सरकार द्वारा दी गई जमीन सब्सिडी जैसी सुविधाएं रहीं। इस प्लांट से देश में रक्षा उत्पादन क्षमता और आत्मनिर्भरता दोनों को बढ़ावा मिलेगा।