Top-3 Electric Cars: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मार्केट में ऑटो निर्माताओं के बीच कांटे की टक्कर है। इस बीच पिछले महीने यानी जनवरी 2025 में इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स ने ने महिंद्रा और हुंडई समेत सभी ईवी वाहन निर्माताओं को पीछे छोड़ दिया है। आइये जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-3 इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं-
Top-3 Electric Cars: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मार्केट में ऑटो निर्माताओं के बीच कांटे की टक्कर है। इस बीच पिछले महीने यानी जनवरी 2025 में इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स ने ने महिंद्रा और हुंडई समेत सभी ईवी वाहन निर्माताओं को पीछे छोड़ दिया है। आइये जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-3 इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं-
1- Tata Motors
टाटा मोटर्स ने जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा 5,037 यूनिट्स की सेल की है, लेकिन कंपनी को जनवरी 2024 की तुलना में 13 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा है। इस बार की इलेक्ट्रिक कारों की सेल में टाटा के पास 45 फीसदी मार्केट शेयर रहा, जबकि जनवरी 2024 में यह 68 फीसदी रहा था। ऑटो निर्माता की इलेक्ट्रिक कारों में नेक्सन ईवी, टिगोर ईवी, टियागो ईवी, पंच ईवी और कर्व ईवी शामिल हैं। कंपनी इस साल हैरियर ईवी और सिएरा ईवी टाटा के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को और भी मजबूत बनाने वाली हैं।
2- JSW MG
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के मामले में JSW एमजी मोटर इंडिया पिछले महीने दूसरे स्थान पर रही है। कंपनी ने जनवरी 2025 में 4,225 इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं। जनवरी 2024 में कंपनी ने केवल 1,203 यूनिट्स की सेल की थी। यानी कंपनी को पिछले साल की तुलना में 251 फीसदी का फायदा हुआ है। ऑटो निर्माता की तीन इलेक्ट्रिक कार Windsor EV, ZS EV और Comet EV इस समय भारतीय बाजार में हैं। विंडसर ईवी के लॉन्च ने कंपनी की सेल में बढ़ोतरी की है।
3- Mahindra
इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के मामले में लोकल ऑटो निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा तीसरे नंबर पर है। कंपनी ने जनवरी 2025 में XUV400 की 686 यूनिट्स की सेल की है और पिछले साल जनवरी 2024 की तुलना में 13 फीसदी का नुकसान हुआ है। हालांकि, कंपनी की इस समय एक ही इलेक्ट्रिक कार मार्केट में है। आने वाले दिनों महिंद्रा की दो और इलेक्ट्रिक कारों BE 6 व XEV 9e की एंट्री होने वाली है।