1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Typhoon in Philippines : फिलीपींस में तूफान से मरने वालों की संख्या 30 , सात लापता

Typhoon in Philippines : फिलीपींस में तूफान से मरने वालों की संख्या 30 , सात लापता

फिलीपींस में तीन उष्णकटिबंधीय चक्रवाती तूफान(Tropical Cyclonic Storm) के चलते अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन (floods and landslides) में 30 लोगों की मौत हो गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Typhoon in Philippines : फिलीपींस में तीन उष्णकटिबंधीय चक्रवाती तूफान (Tropical Cyclonic Storm) के चलते अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन (floods and landslides) में 30 लोगों की मौत हो गई है। खबरों के अनुसार, नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (NDRRMC) की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल सात लोग लापता हैं। आशंका है कि यह लोग या तो अचानक आई बाढ़ में बह गए या फिर भूस्खलन का शिकार हो गए। भीषण बाढ़ और भूस्खलन के कारण 10 लोग घायल भी हुए हैं।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

एनडीआरआरएमसी’ (NDRRMC) के अनुसार देशभर में 14.6 लाख से ज्यादा परिवारों के करीब 53 लाख लोगों पर तूफान का विपरीत असर पड़ा है। सिविल डिफेंस ऑफिस के अनुसार 88 शहरों और नगर पालिकाओं ने रेस्क्यू मिशन में तेजी लाने और जरूरी संसाधनों तक पहुंच को सुगम बनाने के लिए आपदा की स्थिति घोषित कर दी है। तूफान विफा, फ्रांसिस्को और को-मे भले ही फिलीपींस से आगे बढ़ चुके हैं।भारी बारिश की चेतावनी जारी  है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...