अमेरिका में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को नेवादा राज्य में भी विजय का परचम लहराया।
US Presidential Election : अमेरिका में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को नेवादा राज्य में भी विजय का परचम लहराया। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के बाद से पहली बार यह राज्य और इसके छह ‘इलेक्टोरल वोट’ रिपब्लिकन पार्टी के पास लौटे हैं। इससे पहले 2004 में बुश ने इस राज्य से जीत हासिल की थी।
ट्रम्प, जिन्होंने बुधवार की सुबह आधिकारिक रूप से व्हाइट हाउस में अपनी वापसी सुनिश्चित कर ली, और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, दोनों ने नेवादा में खुद को आवास, गैस और उपभोक्ता वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया। अर्थव्यवस्था को लेकर निराशा ने ट्रम्प के लिए अवसर पैदा कर दिया, जिन्होंने वहां के मतदाताओं की अर्थव्यवस्था के प्रति नकारात्मक सोच का लाभ उठाया।
ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी (Presidential Candidate) रहीं कमला हैरिस (Kamala Harris) ने इस साल राज्य में कई बार प्रचार किया। नेवादा की ज्यादातर काउंटी ग्रामीण हैं और इसने 2020 में ट्रंप के लिए भारी मतदान किया था। लेकिन डेमोक्रेट जो. बाइडन (Democrat Joe Biden) ने उस समय दो सबसे घनी आबादी वाली काउंटी वैशू और क्लार्क से जीत हासिल की थी।