1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. 26 मई को रखा जाएगा वट सावित्री का व्रत

26 मई को रखा जाएगा वट सावित्री का व्रत

ज्योतिषियों ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि 25 मई को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 26 मई को सुबह आठ बजकर 31 मिनट पर होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि का महत्व है।

By Shital Kumar 
Updated Date

वट सावित्री का व्रत 26 मई को रखा जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार इस व्रत को सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करती है। ज्योतिषियों ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि 25 मई को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर शुरू होगी।

पढ़ें :- 22 जून 2025 का राशिफलः धनु राशि के लोगों को आज खर्चों में सतर्कता की जरूरत, आज का दिन रहेगा सामान्य

वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 26 मई को सुबह आठ बजकर 31 मिनट पर होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि का महत्व है। ऐसे में वट सावित्री व्रत 26 मई को रखा जाएगा। स्नान-दान 27 मई को होगा।

ज्येष्ठ मास की अमावस्या सनातन धर्मावलंबियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सुख-समृद्धि व अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं व्रत रखकर वट सावित्री व्रत का पूजन करतीं हैं। पवित्र नदियों में स्नान करके पितरों के निमित्त तर्पण-पिंडदान और दान की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन किए गए अच्छे कार्य व्यक्ति के जीवन में शांति और सुख लाते हैं। भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...