यूपी (UP) के मेरठ जिले (Meerut District) में खाकी वर्दी पर एक बार फिर दागदार हुई है। मेरठ के हापुड़ अड्डे स्थित भगत सिंह मार्केट (Bhagat Singh Market) में सिंघल गार्मेंट्स (Singhal Garments) से कपड़े चोरी का आरोप एक टीएसआई (TSI) पर लगा है। दुकान मालिक ने चोरी का वीडियो दिखाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
मेरठ। यूपी (UP) के मेरठ जिले (Meerut District) में खाकी वर्दी पर एक बार फिर दागदार हुई है। मेरठ के हापुड़ अड्डे स्थित भगत सिंह मार्केट (Bhagat Singh Market) में सिंघल गार्मेंट्स (Singhal Garments) से कपड़े चोरी का आरोप एक टीएसआई (TSI) पर लगा है। दुकान मालिक ने चोरी का वीडियो दिखाते हुए पुलिस से शिकायत की है। चोरी करने के बाद उनकी दुकान पर आकर दरोगा लोगों को परेशान भी करता है। दुकान मालिक ने पुलिस को बताया कि परेशान करने के पीछे का मकसद सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई उसकी चोरी है।
कपड़े के थैले उठाकर रफ्फूचक्कर हुआ दरोगा
यातायात दरोगा ने काउंटर पर रखे चार गारमेंट्स के थैले बारी-बारी से उठाए और रफ्फूचक्कर हो गया। सीसीटीवी (CCTV) में थैले ले जाता हुआ यातायात दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। व्यापारी के हितों को ध्यान में रखते हुए व्यापारी और भाजपा नेताओं ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपी टीएसआई (TSI) को लाइन हाजिर कर दिया है।
VIDEO : यूपी के मेरठ जिले में दरोगा ने दुकान से चुराया कपड़ों का थैला, वारदात CCTV में कैद, मामला SSP तक पहुंच गया। अब दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। pic.twitter.com/2vdXKekxh4
— Pardaphash Today (@PardaphashToday) June 23, 2025
पढ़ें :- सुहागरात पर नई नवेली दुल्हन ने पति से संबंध बनाने से किया इनकार, बोली-प्रेमी संग रहूंगी वरना...
आरोपी दरोगा का नाम सुमित वशिष्ठ
मेरठ के भगत सिंह मार्केट (Bhagat Singh Market) में सिंघल गार्मेंट्स (Singhal Garments) की दुकान पर पुलिस वर्दी पहने शख्स का नाम सुमित वशिष्ठ है। यह यातायात पुलिस में टीएसआई है। इन पर चोरी करने का आरोप लगा है। दुकान के मालिक सीताराम सिंघल ने बताया कि 10 जून को दुकान में खरीदारी के लिए काफी ग्राहक आए हुए थे।
काउंटर पर ही खड़ा था ये दरोगा
इसी दौरान हापुड़ अड्डे पर तैनात यातायात दरोगा सुमित दुकान पर आया और काउंटर पर खड़ा हो गया। दुकान के कर्मचारी अपने काम में जुटे हुए थे। सुमित कुछ देर वहां चुपचाप खड़ा रहा और मौका देखते ही एक-एक कर चार थैले जिनके अंदर गारमेंट्स थे लेकर चला गया।सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) में सुमित साफ तौर पर चार थैले ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है।
ग्राहकों को धमकाने लगा आरोपी दरोगा
मिली जानकारी के मुताबिक, जब दुकान के संचालक ने सुमित से चोरी की बात कही तो उसने इंकार कर दिया, लेकिन जब उसको सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया तो वह बैकफुट पर आ गया। उसने दुकान मालिक से बदला लेने की नियत रखी, उनके दुकान पर आने वाले ग्राहकों को धमकाते हुए चालान काटना शुरू कर दिया।
हालांकि, चोरी की बात सिंघल गार्मेंट्स के मालिक ने सीताराम ने उजागर नहीं की थी, क्योंकि दुकान के समीप ही हापुड़ अड्डे पर टीएसआई सुमित की ड्यूटी थी। लेकिन जब सुमित ने उसके ग्राहकों को धमकाते हुए अनाप-शनाप चालान काटने शुरू कर दिए तो, कस्टमर ने शिकायत की, इससे उसके व्यापार पर भी असर पढ़ने लगा।
व्यापारी नेताओं को उसने अपने उत्पीड़न की बात बताई। इसके बाद व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता (Trade Union President Ajay Gupta) और व्यापारी नेता अपनी टीम के साथ सिंघल कपड़ों की दुकान पर पहुंचे और पुलिस से शिकायत करते हुए टीएसआई सुमित (TSI Sumit) पर कार्रवाई की मांग की।
मेरठ एसएसपी विपिन ताडा (Meerut SSP Vipin Tada) ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा (SP Traffic Raghavendra Mishra) से कार्रवाई की बात कही। इसके बाद यातायात दरोगा सुमित वशिष्ठ (Traffic Inspector Sumit Vashisht) को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि कानून सभी के लिए बराबर है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह वर्दी में ही क्यों न हो?