Rishabh Pant argues with Umpire in Leeds Test: लीड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इस मैच की पहली पारी में 471 रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम सिर्फ 6 रन की बढ़त ही ले पायी है। जिसके बाद चौथे दिन का खेल मैच के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। जहां भारत से दूसरी पारी में बड़े स्कोर की उम्मीद है। इसी बीच टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। जिसके लिए उन पर बैन भी लग सकता है।
Rishabh Pant argues with Umpire in Leeds Test: लीड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इस मैच की पहली पारी में 471 रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम सिर्फ 6 रन की बढ़त ही ले पायी है। जिसके बाद चौथे दिन का खेल मैच के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। जहां भारत से दूसरी पारी में बड़े स्कोर की उम्मीद है। इसी बीच टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। जिसके लिए उन पर बैन भी लग सकता है।
दरअसल, इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान उपकप्तान ऋषभ पंत ऑन फील्ड अंपायर पॉल रीफेल से बहस करते नजर आए। यह बहस गेंद को लेकर थी। इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में जब हैरी ब्रुक ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर चौका जड़ा तो पंत गेंद की स्थिति को लेकर असंतुष्ट नजर आए। वह गेंद की जांच के लिए अंपायर रीफेल के पास पहुंचे, लेकिन जब अंपायर ने गेंद को गेज में गेंद को डाला तो उन्हें गेंद में कोई खराबी नजर नहीं आयी। इसके बाद उन्होंने पंत की अपील खारिज कर दी। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई। वहीं, भारतीय उपकप्तान ने गुस्से में गेंद को जमीन पर फेंक दिया है। पंत की ये हरकत उन पर बैन लगवा सकती है। इस दौरान कमेंट्री कर रहे मार्क बुचर ने इस घटना को ‘अनावश्यक’ करार दिया।
‘आचार संहिता’ उल्लंघन के दो मामलों में फंस सकते हैं पंत
मैच में ऑन फील्ड अंपायर से बहस और गेंदों को गुस्से में जमीन पर फेंकने को लेकर ऋषभ पंत पर दो मामलों में ‘आचार संहिता’ उल्लंघन के आरोप लग सकते हैं। अनुच्छेद 2.9 के अनुसार, इंटरनेशनल मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य तीसरे व्यक्ति पर अनुचित और/या खतरनाक तरीके से गेंद (या क्रिकेट उपकरण जैसे पानी की बोतल) फेंकना या उसके पास फेंकना शामिल है। इसके लिए एक मैच का बैन लग सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।