1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Video : मां की गेंद पर बोल्ड हुए श्रेयस अय्यर, फैंस ने लिए मजे, बोले- बॉल हो या चप्पल, मॉम का कभी मिस नहीं होता टारगेट

Video : मां की गेंद पर बोल्ड हुए श्रेयस अय्यर, फैंस ने लिए मजे, बोले- बॉल हो या चप्पल, मॉम का कभी मिस नहीं होता टारगेट

क्रिकेट के खेल में भला क्लीन बोल्ड होना किसे अच्छा लगता है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  को इस बार आउट होकर जरूर अच्छा लगा होगा । आखिरकार मां ने जो आउट किया है। अय्यर का घर की गैलरी में मां के साथ क्रिकेट खेलने का एक छोटा और बहुत ही प्यारा वीडियो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (IPL franchise Punjab Kings) ने शेयर किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। क्रिकेट के खेल में भला क्लीन बोल्ड होना किसे अच्छा लगता है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  को इस बार आउट होकर जरूर अच्छा लगा होगा । आखिरकार मां ने जो आउट किया है। अय्यर का घर की गैलरी में मां के साथ क्रिकेट खेलने का एक छोटा और बहुत ही प्यारा वीडियो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (IPL franchise Punjab Kings) ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है कि सिर्फ इस बार बोल्ड होने पर सरपंच को बुरा नहीं लग रहा होगा। वीडियो पर फैंस ने भी कई मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा है- बॉल हो या चप्पल, मां कभी निशाना नहीं चूकतीं।

पढ़ें :- Rohit Sharma टेस्ट के बाद वनडे की कप्तानी से भी पीछे हटेंगे! गिल को लेकर BCCI ने शुरू की अगले वर्ल्ड कप की प्लानिंग

एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि श्रेयर अय्यर घर की गैलरी में बल्लेबाजी कर रहे हैं और गेंदबाजी की कमान उनकी मां के हाथों में है। पहली गेंद फुल टॉस और अय्यर उसे खेलने में कामयाब होते हैं, लेकिन दूसरी गेंद पर वह नाकाम हो जाते हैं। गेंद उनके बल्ले को चकमा देकर पीछे दीवार रूपी स्टंप से टकरा जाती है। उसके बाद तो उनका मां का सेलिब्रेशन भी देखने लायक है। वह दोनों हाथ हवा में उठाकर खुशी से कूदने लगती हैं। बोलती हैं- आउट।

पढ़ें :- IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया से इन दो प्लेयर्स का पत्ता कटना तय; पिछले दो मैचों नहीं कर पाए कुछ खास

यह वीडियो जितना प्यारा है, उस पर फैंस के कॉमेंट भी काफी प्यारे और मजेदार हैं।

विनीत राज नाम के एक यूजर ने तो काफी मजेदार कॉमेंट किया है। उन्होंने लिखा कि ‘मां का निशाना कभी नहीं चूकता…बॉल हो या चप्पल, हमेशा लक्ष्य पर सटीक निशाना लगता है।’

एक यूजर ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, ‘मां के जश्न को तो देखिए।’

एक अन्य ने लिखा कि ‘मॉम को अंडरएस्टिमेट मत करो…वह हमेशा एक संपूर्ण गेंदबाज हैं।’ एक यूजर ने तो नवजोत सिंह सिद्धू की स्टाइल में कॉमेंट्री ही लिख दी, ‘गुरु, बॉल ने पड़ के जो काटा बदला है उसका कोई जवाब नहीं…खटैक।’
एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘शायद मां को उसकी कमजोरी पता हो।’

पढ़ें :- टीम इंडिया ने तोड़ा बर्मिंघम का तिलिस्म, टेस्ट में रनों के लिहाज से चौथी बड़ी जीत, 336 रनों से फिरंगियों को हराया
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...