उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकासनगर में सामने आई है। यहां दिनदहाड़े एक इंस्पेक्टर की बेटी से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पर्स छीन लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकासनगर में सामने आई है। यहां दिनदहाड़े एक इंस्पेक्टर की बेटी से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पर्स छीन लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला सड़क पर चल रही है। इस दौरान दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आते है और महिला के हाथों में रखा पर्स छीनकर भागते है, महिला पर्स नहीं छोड़ती, जिसके कारण महिला भी कई दूर तक घसीटते हुए जाती है। इस घटना में महिला को भी चोटें आई है।
UP पुलिस में इंस्पेक्टर की बेटी रीना चौहान बेटी के स्कूल जा रही थीं। पीछे से बाइक सवार बदमाश आए, झपट्टा मारकर पर्स लूट लिया। रीना सड़क पर घिसट गईं।
ये Video उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विकासनगर का है। pic.twitter.com/geS6noSZbD
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 2, 2024
पढ़ें :- राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले की सुनवाई टली, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को
जानकारी के मुताबिक़ जानकीपुरम गार्डन की रहनेवाली रीना चौहान के पिता ओपी चौहान बलरामपुर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। महिला के पति वाराणसी में एक इंस्टिट्यूट चलाते है। रीना की बेटी और बेटा अलीगंज के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते है। रीना के मुताबिक़ शुक्रवार को बच्चों की स्कूल में प्रोग्राम था। दोपहर में वो पैदल स्कूल से घर जा रही थी। इसी दौरान दो बदमाश आएं और उनका पर्स छीनकर फरार हो गए।
इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है की बाइक सवार बदमाशों ने बिना नंबर की बाइक का इस चोरी में इस्तेमाल किया था। सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाश टेढ़ी पुलिया से सीतापुर रोड की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।