1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Viral Video : कार की सनरूफ खोल कपल ने खुलेआम किया रोमांस, जोड़े पर लगा भारी जुर्माना

Viral Video : कार की सनरूफ खोल कपल ने खुलेआम किया रोमांस, जोड़े पर लगा भारी जुर्माना

Viral Video : सोशल मीडिया के दौर में कहा जाता है कि अच्‍छी चीजों से लोग भले ही प्रेरित न हों लेकिन बुरी चीजों की ओर जल्‍दी आकर्षित होते हैं। मनोहर लाल धाकड़ हाईवे सेक्‍स कांड (Manohar Lal Dhakad highway sex scandal) के बाद भी ऐसा ही मालूम पड़ रहा है क्‍योंकि ऐसे मिलते जुलते कई और मामले भी सामने आ रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral Video : सोशल मीडिया के दौर में कहा जाता है कि अच्‍छी चीजों से लोग भले ही प्रेरित न हों लेकिन बुरी चीजों की ओर जल्‍दी आकर्षित होते हैं। मनोहर लाल धाकड़ हाईवे सेक्‍स कांड (Manohar Lal Dhakad highway sex scandal) के बाद भी ऐसा ही मालूम पड़ रहा है क्‍योंकि ऐसे मिलते जुलते कई और मामले भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला चंडीगढ़-मनाली हाईवे (Chandigarh-Manali Highway) का है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कपल कार की सनरूफ से बाहर आकर खुलेआम किस और हग करता नजर आ रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

पढ़ें :- डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दिया नारा, 'सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है, सबको रोजगार मिलना चाहिए'

 

पढ़ें :- Hyundai Staria Electric : ब्रुसेल्स मोटर शो में हुंडई स्टारिया इलेक्ट्रिक ने मचाया धमाल, जानें भारत में कब होगी लांच?

रिपोर्ट के अनुसार, कार हरियाणा के गुहला गांव में पंजीकृत है। वीडियो को हाईवे पर गाड़ी चला रहे एक मोटर चालक ने रिकॉर्ड किया। रिपोर्ट के अनुसार ‘अश्लील’ हरकत करने वाले जोड़े पर 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

वायरल वीडियो में एक चलती कार दिखाई दे रही है, जिसकी सनरूफ खुली हुई है और एक जोड़ा हाईवे के बीच में सार्वजनिक रूप से प्यार का इजहार करने में व्यस्त है। हाईवे पर एक राहगीर ने जोड़े का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और यह अब नेटिज़न्स के बीच वायरल हो रहा है। जोड़े को किस करते और गले लगते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही आस-पास की कारें करीब आईं, जोड़ा चुंबन से अलग हो गया और हंसने लगा।

यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है और नेटिज़न्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ट्विटर के नाम से पहले एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि एक और धाकड़ जी सनरूफ खोलकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वीडियो चंडीगढ़-मनाली फोर लेन हाईवे का है। इस घटना की तुलना हाल ही में मध्य प्रदेश हाईवे पर निजी पलों में कैद भाजपा विधायक मनोहर धाकड़ के चौंकाने वाले वायरल वीडियो से की जा रही है।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस जोड़े पर इस धमाकेदार पीडीए के लिए 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। भारत में, सार्वजनिक रूप से प्यार जताना स्पष्ट रूप से अवैध नहीं है, लेकिन अगर उन्हें “अश्लील” माना जाता है और दूसरों को परेशान करता है तो उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के तहत दंडित किया जा सकता है।

पढ़ें :- VIDEO-पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- अगर अमेरिका को सच में है इंसानियत में विश्वास तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भी करे 'किडनैप'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...