यूपी के झांसी जनपद से हैरान कर देने वाला वीडियो सुबह से ही सोशल मीडिया तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि फोर सीटर ऑटो रिक्शा में डेढ़ दर्जन ज्यादा लोग सवार है। ऑटो रिक्शा में इतनी सारी सवारियां देख पुलिस भी हैरत में पड़ गई।
झांसी। यूपी के झांसी जनपद से हैरान कर देने वाला वीडियो सुबह से ही सोशल मीडिया तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि फोर सीटर ऑटो रिक्शा में डेढ़ दर्जन ज्यादा लोग सवार है। ऑटो रिक्शा में इतनी सारी सवारियां देख पुलिस भी हैरत में पड़ गई। पुलिसकर्मियों ने ऑटो को रोक सवारियों को उतार उनकी गिनती शुरू की तब चालक समेत कुल 19 लोग ऑटो में बैठे पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ यातायात उल्लंघन करने के तहत कार्रवाई कर उसे सख्त हिदायत भी दी है।
इंस्पेक्टर बरुआसागर शिवजीत सिंह राजावत के मुताबिक, ऑटो चालक रूपसिंह 19 सवारियों को लेकर भेलसा जा रहा था। फोर सीटर ऑटो में 19 सवारियां मिलने पर पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया है। वहीं, झांसी ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।