उत्तर प्रदेश के शामली जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय ने महिला के शव से सोने की बालियां चोरी कर ली। पुलिस ने वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गई बालियों को बरामद कर लिया है।
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय ने महिला के शव से सोने की बालियां चोरी कर ली। पुलिस ने वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गई बालियों को बरामद कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शामली सर्कल अधिकारी अमरदीप मौर्या के अनुसार 26 साल की श्वेता की शनिवार को सड़क दुर्घटना के बाद जिला अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के मुख्य अधिकारी डॉ किशोर अहूजा ने बताया कि पुलिस द्वारा शव को इमरजेंसी वार्ड में भेजा गया था।
#शामली से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है.. जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान वॉर्ड ब्वॉय ने रोड एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली एक महिला के कानों से कुंडल चोरी कर लिया..#CSKvsMI #MondayMotivation #CivilServicesDay pic.twitter.com/6bsH9bM43f
— Shruti Srivastava (@journoshruti) April 21, 2025
जब पुलिस शव को सील कर रही थी, तब पता चला कि महिला के कानों से सोने की बालियां गायब हैं। श्वेता के परिवार ने इस पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में वॉर्ड ब्वॉय विजय के महिला के शव से बालियां चोरी करते कैद हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के पास से चोरी की गई बालियां बरामद कर लिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी।