1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: शामली में शर्मनाक घटना, वार्ड ब्वॉय ने महिला के शव से चोरी कर लिए गहनें, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Viral video: शामली में शर्मनाक घटना, वार्ड ब्वॉय ने महिला के शव से चोरी कर लिए गहनें, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय ने महिला के शव से सोने की बालियां चोरी कर ली। पुलिस ने वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गई बालियों को बरामद कर लिया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय ने महिला के शव से सोने की बालियां चोरी कर ली। पुलिस ने वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गई बालियों को बरामद कर लिया है।

पढ़ें :- मौसम विज्ञान विभाग ने  देशभर में 17 जून तक तेज बारिश का अलर्ट किया जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शामली सर्कल अधिकारी अमरदीप मौर्या के अनुसार 26 साल की श्वेता की शनिवार को सड़क दुर्घटना के बाद जिला अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के मुख्य अधिकारी डॉ किशोर अहूजा ने बताया कि पुलिस द्वारा शव को इमरजेंसी वार्ड में भेजा गया था।

पढ़ें :- Love Jihad : सरताज ने सोनू बनकर किया युवती का किया शारीरिक शोषण, अब बोला-ॐ' का टैटू हटवाकर करो धर्म परिवर्तन, तभी करूंगा निकाह

जब पुलिस शव को सील कर रही थी, तब पता चला कि महिला के कानों से सोने की बालियां गायब हैं। श्वेता के परिवार ने इस पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में वॉर्ड ब्वॉय विजय के महिला के शव से बालियां चोरी करते कैद हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के पास से चोरी की गई बालियां बरामद कर लिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...