विश्व का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज एमएससी इरिना (MSC IRINA) सोमवार सुबह विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह पर पहुंचा।
Vizhinjam Port : विश्व का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज एमएससी इरिना (MSC IRINA) सोमवार सुबह विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह पर पहुंचा। खबरों के अनुसार, जहाज मंगलवार तक यहां रहेगा। कंटेनर जहाज सोमवार सुबह आठ बजे विझिनजाम पहुंचा। यहां पहुंचने पर उसका स्वागत पारंपरिक जल सलामी के साथ किया गया। एमएससी इरिना का विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह पर पहुंचना एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह मंगलवार तक यहां खड़ा रहेगा। इस बंदरगाह का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो मई को किया था।
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने सोमवार को कहा कि उन्हें 24,346 टीईयू (ट्वेंटी-फुट इक्विवेलेंट यूनिट्स) की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाज एमएससी इरिना का अदाणी समूह के विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह पर स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है। यह जहाज दक्षिण एशियाई तटों पर पहली बार आया है, जो इसे न केवल विझिनजाम के लिए, बल्कि वैश्विक ट्रांसशिपमेंट (एक जहाज से दूसरे जहाज में माल चढ़ाना) में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में भारत के उभरने के लिए एक मील का पत्थर बनाता है।