1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. रोहित-कोहली कब ICC हॉल ऑफ फेम में हो सकते हैं शामिल? जानें- इसकी प्रक्रिया और नियम

रोहित-कोहली कब ICC हॉल ऑफ फेम में हो सकते हैं शामिल? जानें- इसकी प्रक्रिया और नियम

ICC Hall of Fame eligibility: आईसीसी ट्रॉफी की तीन ट्रॉफी विजेता टीमों की अगुवाई करने वाले महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोमवार (9 जून) को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। धोनी इस विशेष क्लब में जगह बनाने वाले भारत के 11वें क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की ये सम्मान हासिल हो चुका है। ऐसे में कई क्रिकेट फैंस के मन में सवाल होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों को कब आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिलेगी?

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC Hall of Fame eligibility: आईसीसी ट्रॉफी की तीन ट्रॉफी विजेता टीमों की अगुवाई करने वाले महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोमवार (9 जून) को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। धोनी इस विशेष क्लब में जगह बनाने वाले भारत के 11वें क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की ये सम्मान हासिल हो चुका है। ऐसे में कई क्रिकेट फैंस के मन में सवाल होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों को कब आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिलेगी?

पढ़ें :- Israel-Iran War : मैं 'Condom' करता हूं...,ये क्‍या लिख बैठे पाक पीएम शहबाज शरीफ, दुनिया उड़ा रही मजाक

दरअसल, आईसीसी ने 2 जनवरी 2009 को दुबई में ICC के शताब्दी समारोह के अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (FICA) के सहयोग से हॉल ऑफ फेम की शुरुआत 2009 में हुई थी, जिसका बाद में हर साल इस फेम में उन खिलाड़ियों को जोड़ा जाता है, जिन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान दिया है। आईसीसी के इस कदम का उद्देशय क्रिकेट जगत के दिग्गजों को उनकी उपलब्धियों के लिए मान्यता देना है। इस फेम में शामिल होने के बाद एक तरह से उस खिलाड़ी के योगदानों को हमेशा के लिए याद रख लिया जाता है। आईसीसी हॉल ऑफ फेम में महिला और पुरुष दोनों ही क्रिकेट खिलाड़ियों को शामिल किया जाता रहा है। हालांकि, भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इसमें जगह बनाने के लिए पात्र नहीं हैं।

नियमों के अनुसार, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में उन खिलाड़ियों को जगह दी जाती है, जिनके इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के 5 साल पूरे हो चुके हैं और उन्होंने 5 साल पहले आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला हो। धोनी के संन्यास के पांच साल पूरे हो चुके हैं इसलिए उन्हें शामिल किया गया है। वहीं, रोहित और विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अभी पूरी तरह अलविदा नहीं कहा है। दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे में दोनों आगे खेलते दिखेंगे। दूसरी तरफ, टेस्ट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आर. अश्विन 2029 के अंत में आईसीसी हॉल ऑफ में शामिल होने के पात्र हो जाएंगे। उन्होंने दिसंबर 2023 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले ली थी।

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में कौन-कौन भारतीय शामिल

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों में 2 महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं। ये महिला क्रिकेट डायना एडुल्जी और नीतू डेविड हैं। इनके अलावा इस क्लब में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, राहुल द्रविड़ और वीनू मांकड़ शामिल हैं।

पढ़ें :- यूपी की सियासत में दलित वोटर्स का नया वारिस कौन? चंद्रशेखर आज़ाद बोले- माया के नेतृत्व में बसपा हुई कमजोर और बहुजन हितों की उपेक्षा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...