बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल हाल ही में पेरेन्ट्स बने हैं। तब से फैंस को उनकी लाडली बेटी का चेहरा देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है। अब एक्टर की बच्ची का चेहरा सामने आ गया है।
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Bollywood actors Varun Dhawan) और नताशा दलाल हाल ही में पेरेन्ट्स बने हैं। तब से फैंस को उनकी लाडली बेटी का चेहरा देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है। अब एक्टर की बच्ची का चेहरा सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर वरुण धवन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अपनी बेटी लारा को सीने से लगाए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल को उनकी बेटी लारा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, इस दौरान नताशा और वरुण पूरी कोशिश कर रहे थे कि उन्हें अपनी बेटी का चेहरा ना दिखे, लेकिन मीडिया के कैमरों से भला कौन बच पाया है। नन्हीं लारा का चेहरा मीडिया के कैमरे में कैद हो गया, जो अब पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
लारा की पहली झलक देखकर फैंस काफी खुश हैं और उनके लिए खूब प्यार जता रहे हैं। वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बेबी जॉन की वजह से चर्चा में हैं, जिसमें जैकी श्रॉफ, वामिक गब्बी, कीर्ति सुरेश जैसे कलाकार हैं। फिल्म को दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा वरुण धवन के पास भेड़िया 2, बॉर्डर 3 समेत कई और फिल्में हैं।