लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत पर बीसीसीआई ने भारी जुर्माना लगाया है। आईपीएल मीडिया एडवाइजरी (IPL Media Advisory) के अनुसार पंत की टीम बीती रात लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium, Lucknow) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए हैं।
नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत पर बीसीसीआई ने भारी जुर्माना लगाया है। आईपीएल मीडिया एडवाइजरी (IPL Media Advisory) के अनुसार पंत की टीम बीती रात लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium, Lucknow) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए हैं।
पंत पर लगा 30 लाख रुपये का जुर्माना
न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल (IPL) की आचार संहिता (Code of Conduct) के तहत लखनऊ का ये इस सीजन का तीसरा अपराध था। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Wicketkeeper Batsman Rishabh Pant) पर 30 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी मेंबर्स पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया।
इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया RCB ने
मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ छह रन की हार के साथ लखनऊ का आईपीएल 2025 का उतार-चढ़ाव भरा अभियान अपने घरेलू मैदान में कड़वाहट के साथ खत्म हुआ। ऋषभ पंत की नाबाद 118 रन की पारी के बूते तीन विकेट पर 227 रन बनाए, लेकिन आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बना कर अपने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य का रिकॉर्ड बना दिया।
हार के बाद क्या बोले ऋषभ पंत?
आखिरकार आपको 40 ओवर अच्छी क्रिकेट खेलनी ही पड़ती है। 20 ओवर आपको नहीं बचा सकते। जब भी आपको शुरुआत मिले तो इसे जितना संभव हो उतना बड़ा बनाने की कोशिश करें। मैं फील्ड के हिसाब से मारने की कोशिश कर रहा था। पूरी पारी के दौरान उसी तीव्रता के साथ खेलता रहा। ऐसे कई क्षेत्र हैं। जहां हमें मेहनत की जरूरत है। सीजन बस खत्म होने वाला है। अब कुछ दिन के लिए आराम करना चाहता हूं। जिस तरह से हमारी बल्लेबाजी यूनिट ने प्रदर्शन किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है। हमारे गेंदबाजों का इंजर्ड होने एक बड़ी समस्या रही।