रविवार की सुबह संस्था ने ग्रीष्मकालीन तैराकी शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की थी। कार्यक्रम पत्रकार अक्षय, धर्माधिकारी पंडित गौरव उपाध्याय और न्यूज एंकर कपिल शर्मा के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
उज्जैन। माँ शिप्रा तैराक दल द्वारा रामघाट शिप्रा तट पर आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में मेडल वितरण का कार्यक्रम पत्रकार अक्षय, धर्माधिकारी पंडित गौरव उपाध्याय और न्यूज एंकर कपिल शर्मा के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
रविवार की सुबह संस्था ने ग्रीष्मकालीन तैराकी शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की थी। संस्था सचिव और कोच संतोष सोलंकी और महिला प्रशिक्षक सपना माली ने बताया कि अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि तैरने से न केवल सेहत बनी रहती है वहीं किसी डूबते हुए व्यक्ति को जीवनदान देने में भी तैराक पीछे नहीं हटते है क्योंकि वे अपनी जान की बाजी लगाकर किसी डूबते हुए को नदी के गहरे पानी से बाहर निकाल लाते है। अतिथियों ने तैराकी जैसे प्रशिक्षण शिविर को प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान पुलकित बारोड़, लाला कहार, याशिका बागले, ऋषि, अंशुमन परमान, निकिता, भोला कहार, भारती कहार को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।