HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi News: जगतपुरी में सवारियों से भरी बस में लगी भीषण आग, धू-धू कर जली, सभी यात्री सुरक्षित

Delhi News: जगतपुरी में सवारियों से भरी बस में लगी भीषण आग, धू-धू कर जली, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली के जगतपुरी में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसी कलस्टर बस में अचानक आग लग गई है वह देखते ही देखते आग का गोला बन गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी सवार‍ियों से भरी एक ब्‍लू लाइन लो फ्लोर डीटीसी बस धूं धू कर जलने लगी। बस में आग इतनी भीषण लगी थी कि देखते ही देखते कुछ ही म‍िनटों में आग का गोला बन गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 Delhi News: दिल्ली के जगतपुरी में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसी कलस्टर बस में अचानक आग लग गई है वह देखते ही देखते आग का गोला बन गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी सवार‍ियों से भरी एक ब्‍लू लाइन लो फ्लोर डीटीसी बस धूं धू कर जलने लगी। बस में आग इतनी भीषण लगी थी कि देखते ही देखते कुछ ही म‍िनटों में आग का गोला बन गई।

पढ़ें :- दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल ने दिया इस्तीफा, अब आतिशी लेंगी शपथ

गनीमत यह रही की बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बस से उतार दिया गया था। बस में आग लगने की सूचना पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने ड्राइवर को दी। इसके तुरंत बाद ड्राइवर ने बस को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।

इसके बाद जगतपुरी, प्रीत विहार, पटपडगंज इलाके में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

पढ़ें :- Haryana Assembly Elections 2024 : आप की चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों का ऐलान,जुलाना में विनेश फोगाट के सामने WWE रेसलर को उतारा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...