1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ENG vs IND 2nd Test Live : एजबेस्टन में बेन स्टोक्स ने जीता टॉस, टीम इंडिया को बल्लेबाजी का दिया न्यौता

ENG vs IND 2nd Test Live : एजबेस्टन में बेन स्टोक्स ने जीता टॉस, टीम इंडिया को बल्लेबाजी का दिया न्यौता

England vs India 2nd Day 1 Test Match : तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज 2025 (Tendulkar-Anderson Series 2025) का दूसरा टेस्ट बुधवार 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के ल‍िए उतार दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

England vs India 2nd Day 1 Test Match : तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज 2025 (Tendulkar-Anderson Series 2025) का दूसरा टेस्ट बुधवार 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के ल‍िए उतार दिया है।

पढ़ें :- WTC 2025-27 Standings Update: एजबेस्टन टेस्ट के बाद डब्ल्यूटीसी में बड़ा बदलाव; जानिए किस पायदान पर पहुंचा भारत

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी कहा कि वह पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने प्लेइंग-11 में तीन बदलाव की घोषणा की। शार्दुल की जगह नीतीश, और बुमराह की जगह आकाश दीप को शामिल किया गया है। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर भी खेल रहे हैं।

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

स्पिनरों की भूमिका रहेगी अहम

पढ़ें :- IND vs ENG 2nd Test: एक-दो नहीं, कप्तान शुभमन करेंगे पांच बड़े बदलाव! दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन

बर्मिंघम में मौसम गर्म है और पिच पर ऊपर घास है लेकिन नीचे से यह सूखी है। इसी मैदान पर तीन साल पहले इंग्लैंड ने 378 रन का लक्ष्य हासिल करके सीरीज ड्रॉ कराई थी। पिछले कुछ साल में काउंटी क्रिकेट में इस मैदान पर काफी रन बने हैं। इस मैदान पर स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।

भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम की नजरें सीरीज में वापसी करने पर टिकी होंगी। भारत के लिए बर्मिंघम टेस्ट में वापसी करना आसान नहीं होगा। बर्मिंघम में 1967 से भारतीय टीम ने आठ मैच खेले हैं जिसमें सात में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...