1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. पेयजल की समस्याओं को दूर करने में बरती लापरवाही तो गिरेगी गाज

पेयजल की समस्याओं को दूर करने में बरती लापरवाही तो गिरेगी गाज

प्रमुख सचिव नरहरि द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी मैदानी अधिकारी जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करायें तथा ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करायें।

By Shital Kumar 
Updated Date

इंदौर। जल जीवन मिशन और जलगंगा संवर्धन कार्यों की समीक्षा प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पी. नरहरि ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से की, जिसमें सिंगरौली खंड के कार्यपालन यंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया, तो साथ ही इंदौर जिले के हर ग्रामीण परिवारों के घर नल से जल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पढ़ें :- UP Rain Alert : यूपी प्री-मानसून दस्तक कल, सोमवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

एकल ग्राम नल-जल योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रत्येक स्तर पर समुचित प्रयास के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए गए और लापरवाही बरतने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होने की चेतावनी भी दी।

प्रमुख सचिव नरहरि द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी मैदानी अधिकारी जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करायें तथा ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करायें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा जल जीवन मिशन सहित अन्य विभागीय कार्यों में कोताही बरती जायेगी उनके विरूद्ध कठोर अनुशानात्मक कार्यवाही की जायेगी। प्रमुख सचिव श्री नरहरि ने कहा कि जिन कर्मचारियों द्वारा मिशन तथा विभागीय कार्यों से संबंधित जानकारियाँ अथवा पेयजल से संबंधित समस्याओं से वरिष्ठ अधिकारियों को समय पर अवगत नहीं कराया जा रहा है अथवा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है अथवा जानबूझकर कार्य को लंबित रखा जा रहा है, ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव तत्काल प्रेषित करने के भी निर्देश दिये गये।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...