HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IND vs KOR: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमी-फाइनल में भारत ने कोरिया को 4-1 से हराया, फाइनल में चीन से होगी टक्कर

IND vs KOR: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमी-फाइनल में भारत ने कोरिया को 4-1 से हराया, फाइनल में चीन से होगी टक्कर

IND vs KOR Asian Champions Trophy Semi-Final Result: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमी-फाइनल में भारत ने कोरिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की, जोकि टूर्नामेंट में टीम की लगातार छठी जीत है। वहीं, फाइनल में भारत की टक्कर मेजबान चीन से होगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs KOR Asian Champions Trophy Semi-Final Result: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमी-फाइनल में भारत ने कोरिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की, जोकि टूर्नामेंट में टीम की लगातार छठी जीत है। वहीं, फाइनल में भारत की टक्कर मेजबान चीन से होगी।

पढ़ें :- एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के नायकों को किया पुरस्कृत, खिलाड़ियों को तीन व सहयोगी स्टाफ 1.5 लाख रुपये मिलेंगे बोनस

भारत बनाम कोरिया, सेमी-फाइनल की बात करें तो इस मैच के पहले क्वार्टर में भारत के लिए उत्तम सिंह (13′) ने पहला गोल करके अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत सिंह (19′) ने पेनल्टी कोर्नर को गोल में बदला। इस तरह से टीम ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली। पहले हाफ तक भारत ने 2-0 से बढ़त बनाए रखी।

तीसरे क्वार्टर में भारत ने एक और गोल दागकर 3-0 की बढ़त बना ली। यह गोल जरमनप्रीत सिंह (32′) ने किया। वहीं, कोरिया ने भी पलटवार करते हुए अपना पहला गोल किया। पेनल्टी कॉर्नर को यांग जिहुन (33′) ने गोल में बदलकर स्कोर 3-1 कर दिया। आखिरी क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत ने गोल दागकर स्कोर 4-1 कर दिया।

बता दें कि भारत और चीन के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का ख़िताबी मुकाबला कल यानि 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच को फैंस दोपहर 3.30 बजे से देख पाएंगे। वहीं, तीसरे व चौथे स्थान के लिए पाकिस्तान और कोरिया दोपहर 1 बजे से भिड़ेंगे।

पढ़ें :- Asian Champions Trophy 2024 : भारत रिकॉर्ड पांचवीं बार एशिया ट्रॉफी पर कब्जा किया, चीन को घर में घुसकर 1-0 से रौंदा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...