1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारतीय रेलवे ने RailOne सुपर ऐप किया लॉन्च, टिकट बुकिंग से लेकर रिफंड तक मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

भारतीय रेलवे ने RailOne सुपर ऐप किया लॉन्च, टिकट बुकिंग से लेकर रिफंड तक मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

Railone App Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए मंगलवार को RailOne सुपर ऐप लॉन्च कर दिया है। इस सुपर ऐप की शुरुआत खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने की। RailOne सुपर ऐप के माध्यम सिर्फ 1 काम नहीं, बल्कि टिकट संबंधी करीब 9 काम एक साथ कर करते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Railone App Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए मंगलवार को RailOne सुपर ऐप लॉन्च कर दिया है। इस सुपर ऐप की शुरुआत खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने की। RailOne सुपर ऐप के माध्यम सिर्फ 1 काम नहीं, बल्कि टिकट संबंधी करीब 9 काम एक साथ कर करते हैं। इस ऐप के माध्यम से नॉर्मल टिकट से लेकर तत्काल टिकट और रिफंड से लेकर PNR चेक करने तक की सेवाओं का लाभ यात्री उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से नियमित यात्रा करते रहते हैं, तो RailOne सुपर ऐप की ये सुविधाएं आपके काम आ सकती हैं।

पढ़ें :- रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में किया बड़ा बदलाव, 1 जुलाई से लागू होंगी नई शर्तें

RailOne सुपर ऐप की सुविधाएं RailOne सुपर ऐप के बारे में कहा जा रहा है कि अब यात्रियों की सभी परेशानियों का हल एक ही मोबाइल ऐप हो जाएगा। इस ऐप की मदद से यात्री इन बेहतरीन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जैसे-

पढ़ें :- Bike Parcel Charges In Train : ट्रेन से बाइक पार्सल करना है आसान, सबसे सस्ता और सुरक्षित

RailOne सुपर ऐप से आरक्षित (रिजर्व) और अनारक्षित (अनरिजर्व) टिकट बुक कर सकते हैं।

इस ऐप से प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं।

RailOne ऐप की मदद से ट्रेन का रूट, समय, कितना बिलम है भी मालूम कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से PNR स्टेटस भी चंद सेकंड में चेक कर सकते हैं।

RailOne ऐप की मदद से फूड भी ऑर्डर करना अब आसान हो जाएगा।

पढ़ें :- 94 Trains Cancelled: नॉन इंटरलॉकिंग के चलते गोरखपुर रूट से होकर जाने वाली 94 ट्रेनें 22 दिन के लिए कैंसिल, देखें लिस्ट

ऐप की मदद से मंथली पास बनवा सकते हैं।

कोच पोजीशन चेक कर सकते हैं।

रिफंड की बेहतरीन सुविधा

शायद आपको मालूम होगा कि टिकट कैंसिल करने से लेकर अपने रद्द हो जाती है, तो रिफंड के लिए IRCTC अकाउंट पर जाना होता था, लेकिन अब रिफंड के लिए आपको IRCTC पर जाने की जरूरत नहीं है।अगर किसी वजह से टिकट कैंसिल हो जाता है, यात्रा रद्द हो जाती है, तो यात्री RailOne ऐप की मदद से सीधे रिफंड के लिए अनुरोध कर सकते हैं। आपको बता दें कि RailOne ऐप में R-Wallet की सुविधा भी दी गई है। इस वॉलेट की मदद से टिकट पेमेंट करना यात्रियों के लिए और भी अधिक आसान हो जाएगा।

RailOne ऐप से रीयल टाइम ट्रेन ट्रैकिंग करें

शायद आपको मालूम होगा कि टिकट कैंसिल करने से लेकर अपने रद्द हो जाती है, तो रिफंड के लिए IRCTC अकाउंट पर जाना होता था, लेकिन अब रिफंड के लिए आपको IRCTC पर जाने की जरूरत नहीं है।अगर किसी वजह से टिकट कैंसिल हो जाता है, यात्रा रद्द हो जाती है, तो यात्री RailOne ऐप की मदद से सीधे रिफंड के लिए अनुरोध कर सकते हैं। आपको बता दें कि RailOne ऐप में R-Wallet की सुविधा भी दी गई है। इस वॉलेट की मदद से टिकट पेमेंट करना यात्रियों के लिए और भी अधिक आसान हो जाएगा।

पढ़ें :- PM मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली रेलवे स्टेशन भदगड़ पर जताया शोक; मुआवजे का ऐलान

RailOne ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को एंड्रॉयड और एप्पल प्ले स्टोर, दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि RailOne ऐप डाउनलोड करने के बाद, RailConnect या UTSonMobile ऐप की मौजूदा यात्री लॉगिन कर सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...