1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. सांपों की गिनती के मामले में पीसीसी चीफ का सरकार पर पलटवार

सांपों की गिनती के मामले में पीसीसी चीफ का सरकार पर पलटवार

सांपों की गिनती कराने के मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने सरकार पर पलटवार किया है। सीएम के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि ‘हजारों समस्याओं को दरकिनार कर मुख्यमंत्री अब “सांपों” की गिनती करवा रहे हैं।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। प्रदेश की मोहन सरकार द्वारा सांपों की गिनती कराने के मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने सरकार पर पलटवार किया है। बता दें कि सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने यह कहा है कि सरकार अब प्रदेश में सांपों की भी गिनती कराएगी।

पढ़ें :- Israel-Iran War : इजरायली सेना की बड़ी कार्रवाई, ईरानी आर्मी के नए चीफ ऑफ स्टाफ को मार गिराया

सरकार कर्ज, करप्शन और कमीशन के सांपों को छोड़कर…..

इस मामले में पीसीसी चीफ पटवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने यह कहा है कि प्रदेश में बेरोजगारी है, भ्रष्टाचार है लेकिन सरकार सांपों की गिनती कराने पर ध्यान दे रही है। पटवारी का कहना है कि सरकार कर्ज, करप्शन और कमीशन के सांपों को छोड़कर अब जंगल में सांपों की गिनती कराने जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की बदहाली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे अहम मुद्दे हैं लेकिन सरकार का फोकस अब सांपों की गिनती पर है। कांग्रेस ने इसे लेकर तंज कसा है और कहा कि सांपों की गिनती से जरूरी भ्रष्टाचार के सांपों पर अंकुश लगाना है।

गिद्धों की तरह सांपों की भी गणना कराई जाएगी

मध्यप्रदेश में अब बाघों, तेंदुओं और गिद्धों की तरह सांपों की भी गणना कराई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के प्रशासन अकादमी में आयोजित वन संरक्षण एवं जलवायु समर्थ आजीविका विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला में ये बात कही। उन्होंने मंच से वन विभाग के अधिकारियों से पूछा कि क्या वाइल्ड लाइफ एक्ट में सांपों की गिनती का प्रावधान है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अब सांपों की गिनती भी शुरू कराई जाए।

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग में करेंगे एंट्री! पेटेंट भी किया फाइल, Apple की बढ़ेंगी मुश्किलें

पटवारी ने लिखा सच में कमाल है !

सीएम के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि ‘हजारों समस्याओं को दरकिनार कर मुख्यमंत्री अब “सांपों” की गिनती करवा रहे हैं।सच में कमाल है! सांपों को ढूंढने जंगल जा रही बीजेपी सत्ता अपने आसपास के सांपों को कैसे भूल रही है? कर्ज के सांप, करप्शन के सांप, कमीशन के सांप। इन्हें कौन पहचानेगा? इन्हें कौन पकड़ेगा?’ उन्होंने कहा कि ये सब असली समस्याओं से ध्यान भटकाने के तरीके हैं लेकिन कांग्रेस बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की बदहाली और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों को लगातार उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...